No festivals today or in the next 14 days. 🎉

सूर्य व शनि की कुंभ राशि में युति, बढ़ेंगी हिंसक घटनाएं, जानिए क्या होगा 12 राशियों पर असर

12 फरवरी 2025 तक सूर्य मकर राशि पर रहेंगे तत्पश्चात 12 फरवरी 2025 को सूर्य का कुंभ संक्रांति काल प्रारंभ होगा
Sun and Saturn Conjunction in Aquarius: सूर्य का transit period ज्योतिषीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि सूर्य आत्मा के कारक ग्रह हैं जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर पड़ता है। वर्तमान में सूर्य Capricorn zodiac sign पर गोचर कर रहे हैं। 12 फरवरी 2025 तक सूर्य मकर राशि पर रहेंगे तत्पश्चात 12 फरवरी 2025 को सूर्य का Kumbh Sankranti period प्रारंभ होगा अर्थात सूर्य Aquarius zodiac sign में प्रवेश करेंगे। सूर्य अपने पुत्र शनि की मूल त्रिकोण राशि कुंभ में 14 मार्च 2025 तक रहेंगे।
वर्तमान में Saturn planet कुंभ राशि में स्थित हैं, अर्थात एक वर्ष बाद फिर से Sun-Saturn Conjunction in Aquarius बनेगा। यह योग world events, राजनीति और 12 राशियों पर सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव डालेगा। कुंभ राशि पर सूर्य-शनि की युति ज्योतिषीय दृष्टि से शुभ नहीं मानी जाती। इसके प्रभाव से violent incidents में वृद्धि हो सकती है और राजनीति में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इस astrological conjunction से आतंकी घटनाएं बढ़ सकती हैं और बड़े नेताओं की सुरक्षा पर सवाल उठ सकते हैं।
12 राशियों पर प्रभाव:
🔸 Aries (मेष): मेष राशि वाले जातकों के लिए सूर्य एकादश भाव में गोचर करेंगे, जहां पर शनि ग्रह पहले से विराजमान हैं। लाभ भाव में सूर्य शनि की युति मेष राशि वाले जातकों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है| Sun-Saturn transit लाभ भाव में होगा, जिससे आय में वृद्धि होगी, मान-सम्मान मिलेगा और नए career opportunities मिल सकते हैं।
🔸 Taurus (वृषभ):वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य एवं शनि की युति दशम भाव में होगी। दशम भाव में सूर्य शनि का योग पिता के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता तथा कार्य क्षेत्र में भी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। दशम भाव में युति होने से job promotion के मौके बनेंगे लेकिन मेहनत अधिक करनी पड़ेगी। Father’s health पर ध्यान देना होगा।
🔸 Gemini (मिथुन): मिथुन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि की युति नवम भाव में होगी, नवम भाव में सूर्य शनि के योग से इन राशि वालों को यात्रा का अवसर प्राप्त हो सकता है तथा धार्मिक यात्रा के अवसर मिलेंगे | नवम भाव में युति से travel opportunities मिलेंगी, लेकिन भाई-बंधुओं से मतभेद हो सकता है।
🔸 Cancer (कर्क): कर्क राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि की युति अष्टम भाव में होगी, अष्टम भाव में सूर्य शनि का योग स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता। अतः इनको स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा, सूर्य शनि के प्रभाव से आर्थिक हानि के योग भी बन सकते हैं। अष्टम भाव में सूर्य-शनि का योग financial loss और स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है।
🔸 Leo (सिंह): सिंह राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का गोचर सप्तम भाव में होगा, सप्तम भाव में सूर्य शनि के प्रभाव से जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं तथा कार्य क्षेत्र में भी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। सप्तम भाव में यह planetary conjunction वैवाहिक जीवन में तनाव और कार्यक्षेत्र में बाधाएं ला सकता है।
🔸 Virgo (कन्या): कन्या राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग छठे भाव में होगा। इसके प्रभाव से इनका शत्रु पक्ष निर्बल होगा, कर्ज से राहत मिल सकती है। छठे भाव में युति होने से loan clearance, रोजगार और financial growth होगी।
🔸 Libra (तुला): तुला राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग पंचम भाव में होगा, इसके प्रभाव से इनकी कार्य सिद्धि में रुकावटें आ सकती हैं तथा संतान सुख में भी कमी हो सकती है | पंचम भाव में सूर्य-शनि का योग संतान से मतभेद और career obstacles ला सकता है।
🔸 Scorpio (वृश्चिक): वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग चतुर्थ भाव में होगा। इसके प्रभाव से उनके कार्य क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी तथा उच्च अधिकारियों के साथ में मतभेद हो सकते हैं| चतुर्थ भाव में युति होने से कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी लेकिन debt relief मिल सकती है।
🔸 Sagittarius (धनु): धनु राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग तृतीय भाव में होगा। तृतीय भाव में सूर्य शनि के प्रभाव से व्यक्ति का पराक्रम, साहस, मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी | तृतीय भाव में यह zodiac alignment साहस, मान-सम्मान में वृद्धि देगा और नए business opportunities देगा।
🔸 Capricorn (मकर): मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग द्वितीय भाव में होगा, इसके प्रभाव से मकर राशि वालों के पारिवारिक मतभेद बढ़ सकते हैं।| द्वितीय भाव में यह युति family disputes और धन हानि का कारण बन सकती है।
🔸 Aquarius (कुंभ): कुंभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि का योग लग्न भाव में होगा। इसके प्रभाव से कुंभ राशि वालों को मानसिक अशांति हो सकती है, जीवनसाथी के साथ में मतभेद हो सकते हैं| लग्न भाव में mental stress, वैवाहिक जीवन में तनाव और कार्यक्षेत्र में बाधाएं उत्पन्न कर सकता है।
🔸 Pisces (मीन): मीन राशि वाले जातकों के लिए सूर्य शनि द्वादश भाव में योग करेंगे इसके प्रभाव से उनकी विदेश यात्रा का योग बनेगा, पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं। द्वादश भाव में यह foreign travel के योग बनाएगा और कर्ज से मुक्ति दिला सकता है।

Related Blogs

Bhagwan Shri Shankar Arti (भगवान् श्री शंकर की आरती )

जयति जयति जग-निवास भगवान शंकर की सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। इसमें Shankar या Shiva, जिन्हें Lord of the Universe कहा जाता है, के प्रति असीम भक्ति और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना की जाती है।
Arti

Shri Durga Saptashati 13 Chapter (श्री दुर्गा सप्तशती तेरहवाँ अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिन्दु धार्मिक ग्रन्थ है जिसमें राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का वर्णन है। दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्य, चण्डी पाठ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में बाँटा गया है। दुर्गा सप्तशती का त्रयोदश अध्याय "सुरथ और वैश्य को वरदान" देने पर पर आधारित है।
Durga-Saptashati

Durga saptashati(दुर्गा सप्तशती) 4 Chapter (चौथी अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिंदू धार्मिक ग्रंथ है जिसमें राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का वर्णन किया गया है। दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्यम, चंडी पाठ (चण्डीपाठः) के नाम से भी जाना जाता है और इसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में व्यवस्थित किया गया है। दुर्गा सप्तशती का चौथा अध्याय " देवी स्तुति " पर आधारित है ।
Durga-Saptashati

Narayaniyam Dashaka 81 (नारायणीयं दशक 81)

नारायणीयं का इक्यासीवां दशक भगवान विष्णु की असीम कृपा और उनके भक्तों के प्रति उनके अनुग्रह का वर्णन करता है। इस दशक में भगवान की कृपा और उनके भक्तों के प्रति उनके प्रेम की महिमा की गई है। भक्त भगवान की अनंत कृपा और उनकी दिव्यता का अनुभव करते हैं।
Narayaniyam-Dashaka

Shri Ramachandrastuti (श्रीरामचन्द्रस्तुतिः)

Ram Stuti भगवान श्री राम जी को समर्पित है। नियमित रूप से Ram Stuti का पाठ करने से साधक के घर, ऑफिस और व्यवसाय के सभी कार्यों में सफलता मिलती है। इसे करने से भगवान Shri Hanuman Ji को धन्यवाद देना भी बहुत सरल हो जाता है। इसलिए, जब भी भगवान Hanuman Ji की पूजा से पहले भगवान राम की स्तुति की जाती है, तो Shri Hanuman Ji का आशीर्वाद प्राप्त होता है। strong>Ram Stuti शब्दों और अक्षरों का एक अनूठा संयोजन है, जिसमें छुपी हुई शक्तिशाली और रहस्यमयी ऊर्जा होती है, जो इसे एक विशेष विधि से जपने पर वांछित परिणाम प्रदान करती है। श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, श्री हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से वाचन किया जाने वाली वंदना।
Stuti

Shri Jaharveer Chalisa (श्री जाहरवीर चालीसा)

Jaharveer Chalisa: जाहरवीर बाबा चालीसा का 40 दिनों तक लगातार पाठ करने से सभी पाप और कष्टों से मुक्ति मिलती है. गोगा पीर के दर्शन मात्र से सभी दुःख दूर हो जाते हैं और जाहरवीर गोगा जी की असीम कृपा बरसती है। जाहरवीर गोगा जी राजस्थान के प्रचलित लोक देवता है। इस क्षेत्र के गोगा जी एक प्रसिद्ध योद्धा नायक थे। इसके अलावा ये लोगों के बीच सांप देवता के रूप में भी प्रख्यात थे।
Chalisa

Shri Durga Chalisa (श्री दुर्गा चालीसा)

दुर्गा चालीसा एक भक्ति गीत है जो माँ दुर्गा पर आधारित है। दुर्गा माता को शक्ति, महिषासुरमर्दिनी, और सर्वमंगल के रूप में जाना जाता है। Durga mantra for strength जैसे "ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे" का जाप दुर्गा चालीसा पाठ के साथ करना भक्तों को शक्ति और साहस प्रदान करता है। Durga Chalisa benefits में मानसिक शांति, सुरक्षा और इच्छाओं की पूर्ति शामिल हैं।
Chalisa

Shri Kali Chalisa (श्री काली चालीसा)

काली चालीसा माँ काली की स्तुति करती है। माँ काली को Chandi, Bhadrakali, और Mahishasuramardini भी कहा जाता है। इस चालीसा का पाठ spiritual transformation और life challenges को दूर करने के लिए किया जाता है।
Chalisa

Today Panchang

22 September 2025 (Monday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala