No festivals today or in the next 14 days. 🎉

Top 25 Happy New Year 2025 Wishes: इन बेहतरीन संदेशों के जरिए प्रियजनों को भेजें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

पुराना साल बीत चुका है। उससे मिली खट्टी-मीठी यादों और ढेर सारे अनुभवों के साथ दुनिया 2024 को विदा कर 2025 में प्रवेश कर चुकी है। यह वर्ष किसी के लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा, तो किसी के लिए सबसे बेस्ट ईयर। हम यही कामना करते हैं कि 2025 आपके जीवन में खूब सारी खुशियां लेकर आए। हर साल की तरह, नया साल 2025 भी हमारे जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आए। इस मौके पर, नए साल की शुभकामनाएं भेजना एक परंपरा बन चुकी है।

Best Happy New Year Hindi Shayari Messages 2025

1. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा।
Happy new year 2025
2. आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..
3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025
4. नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
हैप्पी न्यू ईयर
5. नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम.
हैप्पी न्यू इयर
6. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार
7. दिन को रात से पहले
चाँद को सितारों से पहले
दिल को धड़कन से पहले और
आपको सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर
8. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
Happy New Year 2025
9. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
Happy New Year 2025
10. मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश
पुराने साल को अलविदा कहें
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!
11. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं!
12. रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिलों में चिराग हमारी यादों के जलाए रखना,
2024 का सुहाने सफर के लिए शुक्रिया,
ऐसे ही 2025 में अपना साथ बनाए रखना।
13. भूल जाओ वो बीता साल,
गले लगाओ ये आने वाला नया साल,
करो दुआ सब मिलकर इस परमात्मा से,
की पूरे हो सपने इस साल,
नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Happy New Year
14. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
15. साल आते रहेंगे और जाते रहेंगे,
लेकिन मेरा प्यार हमेशा परिवार के लिए एक जैसा बना रहेगा।
इसमें कभी कमी नहीं आएगी,
उल्टा यह दोगुनी गति से बढ़ेगा।
हैप्पी न्यू ईयर
16. नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार,
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपका 2025 का साल।
17. जनवरी गई, फरवरी गई,
गये सारे त्योहार।
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2025 का साल।
हैप्पी न्यू ईयर
18. सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
न्यू ईयर की शुभकामनाएं
19. मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,
और मैं भी जा रहा हूं, हर बार की तरह
अगर तुम जो कुछ न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,
अगर अब भी जो न समझे, तो मेरा आना फिजूल है।
हैप्पी न्यू ईयर
20. अपने दिल को कल की आशाओं से और
अपने मन को कल की यादों से भर दें
आप को न्यू ईयर की शुभकामनाएं
हैप्पी न्यू ईयर
21. भूल जाओ बीता हुआ कल दिल में बसा लो,
आने वाली पल खुशियां लेकर आएगा,
आने वाला कल Happy New Year!
22. दोस्त को दोस्ती से पहले प्यार को मोहब्बत से,
पहले खुशी को गम से पहले और आप को सबसे।
से पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
23. आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष की शुभकामनाएं
24. आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।
25. सफलता मिलती रहे आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल मुबारक हो आपको।

Related Blogs

Satyanarayan Puja Vidhi (सत्यनारायण पूजा विधि)

सत्यनारायण पूजा विधि भगवान सत्यनारायण की पूजा करने का तरीका बताने वाला एक महत्वपूर्ण पाठ है। यह विधि भक्तों को भगवान सत्यनारायण की कृपा प्राप्त करने के लिए सही तरीके से पूजा करने में मदद करती है।
Puja-Vidhi

Devyaparadha Kshamaapana Stotra (देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है। यह एक क्षमा स्तोत्र है जिसमें साधक माता से कहता है कि सबका उद्धार करनेवाली कल्याणमयी माता ! मैं पूजा की विधि नहीं जानता , मेरे पास धन का भी अभाव है , मैं स्वभाव से भी आलसी हूँ तथा मुझ से ठीक–ठीक पूजा का सम्पादन हो भी नहीं सकता। इन सब कारणों से तुम्हारे चरणों की सेवा में जो त्रुटी हो गयी है, उसे क्षमा करना, क्योंकि कुपुत्र होना सम्भव है, किंतु कहीं भी कुमाता नहीं होती। अत: मुझसे कोई भी गलती हुई हो तो मुझे क्षमा कर देना।
Stotra

Shri Shani Chalisa (2) (श्री शनि चालीसा)

शनि चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान शनिदेव पर आधारित है। शनि चालीसा एक लोकप्रिय प्रार्थना है जो 40 छन्दों से बनी है। कई लोग शनि जयन्ती पर और शनिवार जो दिन भगवान शनि की पूजा करने के लिए समर्पित है, के दिन भी शनि चालीसा का पाठ करते हैं।
Chalisa

Shri Ram Sahasranama Stotram (श्री राम सहस्रनाम स्तोत्रम्)

श्री राम सहस्रनाम राम जी के 1000 गुण हैं। उनका प्रत्येक नाम चेतना के विशेष गुण को दर्शाता है और अत्यन्त महिमाकारी है। सहस्रनाम का पाठ करने वाले या श्रवण करने वाले की चेतना में तथा सम्पूर्ण वातावरण में श्रीराम जी के इन समस्त गुणों का जागरण होता है। श्रीराम नाम पूर्ण पवित्र, मणि के समान प्रकाशमान, अनुपम, बहुमूल्य और अतुलनीय है। श्री राम नाम अज्ञान के अन्धकार को दूर करके जीवन को शुद्ध ज्ञान, अनन्त रचनात्मक शक्ति और आनन्द से परिपूरित कर देने वाला है। श्रद्धा और विश्वास पूर्वक श्रीराम की भक्ति सन्तुष्टि, शाश्वत् शांति, अजेयता और मोक्ष प्रदायक है।
Sahasranama-Stotram

Shri Devi Ji Arti (3) श्री देवीजी की आरती

श्री देवी जी की आरती माँ दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती के दिव्य स्वरूप की महिमा का गुणगान करती है। इसमें Maa Durga को आदिशक्ति, Goddess Lakshmi को धन की देवी, और Goddess Saraswati को ज्ञान की अधिष्ठात्री के रूप में पूजा जाता है। आरती में Durga Aarti, Lakshmi Aarti, और Saraswati Aarti का संगम होता है, जो भक्तों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देती है।
Arti

Brahmasukti (ब्रह्मसूक्ति )

ब्रह्मसुक्ति एक दिव्य ग्रंथ है जो ब्रह्मा (Creator God) की सृष्टि की शक्ति (Creative Power) और ज्ञान का वर्णन करता है। इसमें ब्रह्मा की भूमिका को सृष्टि के रचनाकार (Cosmic Creator) के रूप में प्रस्तुत किया गया है, जो वेदों (Vedas) और ज्ञान के स्रोत (Source of Wisdom) के प्रतीक हैं। यह ग्रंथ व्यक्ति को आध्यात्मिक जागृति (Spiritual Awakening) और जीवन के मूल उद्देश्य (Purpose of Life) को समझने की प्रेरणा देता है। ब्रह्मसुक्ति में ब्रह्मा के मंत्रों (Mantras), उनकी कृपा (Divine Grace), और सत्कर्मों (Righteous Deeds) के महत्व को बताया गया है, जो व्यक्ति को सफलता (Success) और आत्मिक संतुलन (Inner Balance) की ओर ले जाते हैं।
Sukti

Kshama Praarthana Mantra (क्षमा प्रार्थना मंत्र)

क्षमा प्रार्थना प्रायः दुर्गा सप्तशती (चण्डी पाठ) (सिद्धकुञ्जिका) के बाद देवी दुर्गा से क्षमा मांगने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है, जिसमें हम अपने द्वारा जाने-अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा याचना करते हैं। क्षमा प्रार्थना के शब्द प्रस्तुत किए गए हैं।
Mantra

Bhagwan Kailashwashi Arti (भगवान् कैलासवासी आरती )

शीश गंग अर्धन्ग पार्वती भगवान कैलाशवासी की सबसे प्रसिद्ध आरतियों में से एक है। इसमें Lord Kailashnath और उनकी अर्धांगिनी Goddess Parvati के प्रति श्रद्धा और भक्ति का वर्णन है। यह आरती Shiva-Parvati के मिलन और उनके दिव्य रूप की स्तुति करती है।
Arti

Today Panchang

07 November 2025 (Friday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala