No festivals today or in the next 14 days. 🎉

भगवान् शिव के विभिन्न स्वरूपों का ध्यान

ll ॐ नमः शम्भवाय च l मयोभवाय च l नमः शङ्कराय च l मयस्कराय च l नमः शिवाय च l शिवतराय च ll
ll मंगलस्वरुप भगवान् शिव ll
कृपाललितविक्षणं स्मितमनोज्ञवत्राम्बुजं शशांकलयोज्ज्वलं शमितघोरपत्रयम।
करोतु किमपि स्फुरतपरमसौख्यसच्चिद्वपूर्धराधरसुताभुजोद्वलयितं महो मङ्गलम ।।
जिनकी कृपापूर्ण चितवन बड़ी ही सुन्दर है, जिसका मुखारविन्द मन्द मुस्कान की छटा से अत्यंत मनोहर दिखाई देता है, जो चन्द्रमा की कला से प्ररम उज्जवल है, जो आध्यात्मिक आदि तीनो तापों को शान्त कर देने में समर्थ हैं, जिनका स्वरुप सच्चिन्मय एवं परमानन्द से प्रकाशित होता है, तथा जी गिरिजानन्दिनी पार्वती के भुजपाश से आवेष्टित है, वह शिवनामक अनिवर्चनीय तेज पुंज सबका मंगल करें।
ll भगवान् शंकर ll
वन्दे वंदनतुष्टमानसमतिप्रेमप्रियं प्रमेदं पूर्ण पूर्णकरं प्रपूर्णनिखिलैश्वयैकवासं शिवम् ।
सत्यं सत्यमयं त्रिसत्यविभवं सत्यप्रियं सत्यदं विष्णुब्रह्मानुतं स्वकीयकृपयोपात्ताकृतिं शंकरम ।।
वंदना मात्र से जिनका मन प्रसन्न हो जाता है, जिन्हे प्रेम अत्यंत प्यारा है, जो प्रेम प्रदान करने वाले, पूर्णनन्दमय, भक्तों की अभिलाषा पूर्ण वाले, सम्पूर्ण ऐश्वर्यों के एकमात्र आवास स्थान कल्याणस्वरूप हैं, सत्य जिनका विग्रह है, जो सत्यमय हैं, जिनका ऐश्वर्य त्रिकाल बाधित है, जो सत्यप्रिय एवं सत्य प्रदाता हैं, ब्रह्मा और विष्णु जिनकी स्तुति करते हैं, स्वेच्छानुसार शरीर धारण करने वाले उन भगवान् शंकर की मैं वंदना करता हूँ।
ll गौरीशंकर भगवान् शिव ll
विश्वोद्भवस्तिथितलयादिषु हेतुमेकं गौरीपतिं विदिततत्व मनन्तकीर्तिम।
मायाश्रयं विगतमायमचिन्त्यरूपं बोधस्वरूपमलं हि शिवं नमामि ।।
जो विश्व की उत्त्पति, स्थिति और लय आदि के एक मात्र कारण हैं, गौरी गिरिजकुमारी उमा के पति हैं, तत्वज्ञ हैं, जिनकी कीर्ति का कहीं अंत नहीं है, जो माया के आश्रय होकर भी उससे अत्यंत दूर हैं तथा जिनका जिनका स्वरुप अचिन्त्य है, उन विमल बोध स्वरुप भगवान् शिव को मैं प्रणाम करता हूँ।
ll भगवान् महाकाल ll
सृष्टारोડपि प्रजानां प्रबलभवभयाद यं नमस्यन्ति देवा यश्चित्ते सम्प्रविष्टोડप्यवहितमनसां ध्यान मुक्तात्मना च।
लोकनामादिदेवा: स जयतु भगवाछ्रींमहाकालनामा विभ्राण: सोमलेखामहिवलययुतं व्यक्तलिंग कपालम ।।
प्रजा की सृष्टि करने वाले प्रजापति देव भी प्रबल संसार भय से मुक्त होने के लिए जिन्हे नमस्कार करते हैं, जो सावधान चित्तवाले ध्यान परायण महात्माओं के हृदयमंदिर में सुखपूर्वक विद्यमान होते हैं और चन्द्रमा की कला, सर्पों के कंगन तथा व्यक्त चिन्ह वाले कपाल को धारण करते हैं, सम्प्पोर्ण लोगों के आदि देव उन भगवान् महाकाल की जय हो।
ll भगवान् अर्धनारीश्वर ll
नीलप्रवालरुचिरं विलसतित्रनेत्रं पाशारुणोत्पलकपालत्रिशूलहस्तम।
अर्धाम्बिकेशमनिशं प्रविभक्तभूषं बालेंदुबद्धमुकुटं प्रणमामि रूपम ।।
श्री शंकर जी का शरीर नीलमणि और प्रवाल के सामान सुन्दर (नीललोहित) है, तीन नेत्र हैं, चारों हाथों में पाश, लाल कमल , कपाल और शूल हैं, आधे अंग में अम्बिका जी और आधे में महादेव जी हैं। दोनों अलग अलग श्रंगारों से सज्जित हैं, ललाट पर अर्धचंद्र है और मस्तक पर मुकुट सुशोभित है, ऐसे स्वरुप को नमस्कार है।
ll श्री नीलकंठ ll
बालाकार्यायुततेजस धृत जटा जुटेन्दु खण्डोज्ज्वलं नागेन्द्रे: कृतभूषणं जपवटीं शूलं कपालं करै: ।
खट्वाङ्ग दधतं त्रिनेत्रविल सप्तञ्चाननं सुन्दरं व्याघ्रत्वकपरिधानमब्जनिलयं श्री नीलकण्ठं भजे ।।
भगवान् नीलकंठ दस हज़ार बाल सूर्यों के समान तेजस्वी हैं, सी पर जटाजूट, ललाट पर अर्धचंद्र और मस्तक पर सापों का मुकुट धारण किये हैं, चारों हाथों में जपमाला, शूल नरकपाल और खट्वाङ्ग – मुद्रा है। तीन नेत्र हैं, पांच मुख हैं, अति सुन्दर विग्रह है, बाघम्बर धारण किये हुए हैं और सुन्दर पद्म पर विराजित हैं। इन श्रीनीलकण्ठदेव जी का भजन करना चाहिए।
ll श्री महामृत्युञ्जय ll
हस्ताभ्यां कलाशद्वयामृतरसैराप्लावयन्तं शिरो द्वाभ्यां तौ दधतं मृगाक्षवलये द्वाभ्यां वहन्तं परम।
अङ्गनस्य स्तकरद्वयामृतघटं कैलासकान्तं शिवं स्वच्छामभोजगतं नवेन्दुमुकुटं देवं त्रिनेत्रं भजे ।।
त्रियम्बकदेव अष्टभुज हैं। उनके एक हाथ में अक्षमाला और दुसरे में मृगमृदा है, दो हाथों से दो कलशों में अमृतरस लेकर उसमे अपने मस्तक को आप्लावित कर रहे हैं और दो हाथों से उन्ही कलशों को थामे हुए हैं। शेष दो हाथ उन्होंने अपने अङ्क पर रखे हुए हैं और उनमे दो अमृत पूर्ण घट हैं। वे श्वेत पद्म पर विराजमान हैं, मुकुट पर बालचंद्र सुशोभित हैं, मुख मंडल पर तीन नेत्र शोभायमान हैं। ऐसे देवाधिदेव कैलासपति श्री शंकर की मैं शरण ग्रहण करता हूँ।
ll नमस्तेस्तु भगवन्, विश्वेश्वराय महादेवाय, त्रैय्मबकाय त्रिपुरान्तकाय, त्रिकाग्नि कालाय,
कालाग्नि रुद्राय, नीलकण्ठाय मृत्युंजयाय, सर्वेश्वराय सदाशिवाय श्रीमान महादेवाय नमः ll
ll ॐ नमो भगवते वासुदेवाय: ll

Related Blogs

Bhagavad Gita 17 Chapter (भगवत गीता सातवाँ अध्याय)

भगवद्गीता का 17वां अध्याय "श्रद्धात्रयविभाग योग" (The Yoga of Threefold Faith) है, जो श्रद्धा (Faith) के तीन प्रकारों – सात्त्विक (Pure), राजसिक (Passionate), और तामसिक (Ignorant) – का वर्णन करता है। श्रीकृष्ण (Lord Krishna) अर्जुन (Arjuna) को बताते हैं कि व्यक्ति की श्रद्धा उसके स्वभाव (Nature) और गुणों (Qualities) पर आधारित होती है। इस अध्याय में भोजन (Food), यज्ञ (Sacrifice), तप (Austerity), और दान (Charity) को सात्त्विक, राजसिक, और तामसिक श्रेणियों में विभाजित कर उनके प्रभावों का वर्णन किया गया है। श्रीकृष्ण बताते हैं कि केवल सात्त्विक कर्म (Pure Actions) और श्रद्धा से ही आध्यात्मिक प्रगति (Spiritual Progress) और मोक्ष (Liberation) प्राप्त किया जा सकता है। यह अध्याय व्यक्ति को सद्गुणों (Virtues) और धर्म (Righteousness) के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
Bhagwat-Gita

Shri Saraswati Kavacham (श्री सरस्वती कवचं)

Shri Saraswati Kavacham देवी सरस्वती की महिमा और शक्ति का वर्णन करता है, जो "Goddess of Wisdom" और "Divine Knowledge" की देवी मानी जाती हैं। यह कवच विशेष रूप से "Protection from Ignorance" और "Goddess of Arts" की शक्तियों का आह्वान करता है, जो शारीरिक और मानसिक बल प्रदान करती हैं। यह कवच "Saraswati Devotional Hymn" और "Spiritual Knowledge Prayer" के रूप में प्रसिद्ध है। इसके पाठ से जीवन में ज्ञान, रचनात्मकता और मानसिक शांति प्राप्त होती है। Shri Saraswati Kavacham को "Divine Protection Chant" और "Wisdom Mantra" के रूप में पढ़ने से व्यक्ति को "Inner Peace" और "Success in Learning" मिलता है।
Kavacha

Panchmukhi Hanumat Kavacham (पञ्चमुख हनुमत्कवचम्)

पंचमुखी हनुमत कवचम् एक शक्तिशाली धार्मिक पाठ है, जो भगवान हनुमान के पंचमुखी रूप की पूजा करता है। इस कवच का पाठ करने से भक्तों को जीवन में हर प्रकार की संकटों से मुक्ति मिलती है। यह हनुमान जी के पांचों रूपों से सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे कि protection from evil, strength, and divine blessings. इसमें भगवान हनुमान के अद्भुत रूप की पूजा करके, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार पाया जाता है। यह पंचमुखी हनुमान कवच का जाप spiritual healing और positive energy को आकर्षित करता है।
Kavacha

Shri Bhairavi Kavacham (श्री भैरवी कवचम्)

Shri Bhairavi Kavacham देवी भैरवी की शक्तियों और उनकी "Divine Protection" का आह्वान करता है। देवी भैरवी को "Goddess of Fearlessness" और "Supreme Power" के रूप में पूजा जाता है, जो हर प्रकार की शत्रुता और नकारात्मकता से बचाती हैं। यह कवच विशेष रूप से मानसिक और शारीरिक सुरक्षा प्रदान करता है। Shri Bhairavi Kavacham का पाठ "Divine Shield Prayer" और "Spiritual Protection Chant" के रूप में किया जाता है। इसके नियमित जाप से व्यक्ति को "Inner Peace" और "Mental Strength" प्राप्त होती है। यह स्तोत्र "Goddess Bhairavi Blessings" और "Fearlessness Hymn" के रूप में प्रभावी है। इस कवच का पाठ करने से "Spiritual Awakening" और "Positive Energy" का संचार होता है। Shri Bhairavi Kavacham को "Divine Protection Mantra" और "Powerful Goddess Prayer" के रूप में पढ़ने से जीवन में शांति और सफलता मिलती है। देवी भैरवी की कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में "Divine Guidance" प्राप्त होती है।
Kavacha

Govindashtakam (गोविन्दाष्टकम्)

आदि शंकराचार्य ने भगवान गोविंद की स्तुति में यह आठ श्लोकों वाला "अष्टकम" रचा। गोविंद का अर्थ है - गायों के रक्षक, पृथ्वी के रक्षक। एक अन्य अर्थ भी है, "गोविदां पतिः / Govidaam pathih" - अर्थात अच्छे वचन बोलने वालो के स्वामी। गोविंद वही हैं जो हमें वाणी (वाणी/vaani) प्रदान करते हैं। ये गोविंद के कई अर्थों में से कुछ प्रमुख हैं।
Stotra

Mahalakshmi Stuti (महालक्ष्मी स्तुति)

Mahalakshmi Stuti (महालक्ष्मी स्तुति) देवी Mahalakshmi की praise में गाई जाने वाली एक divine hymn है, जिसे spiritual and material prosperity प्राप्त करने के लिए devotees द्वारा गाया जाता है। Devi Mahalakshmi को goddess of wealth, fortune, power, and auspiciousness माना जाता है, और उनकी Stuti का chanting जीवन में happiness, success, and abundance लाता है। धार्मिक मान्यता है कि Shri Mahalakshmi Stuti का पाठ करने से न केवल financial stability प्राप्त होती है बल्कि जीवन में divine blessings भी आती हैं। यह स्तुति विशेष रूप से Fridays, Diwali, और Sharad Purnima के दिन गाने से अत्यधिक लाभकारी होती है। Recitation के दौरान pure heart और devotion का होना आवश्यक है, जिससे Goddess Lakshmi की grace साधक पर बनी रहती है।
Stuti

Sri Vishnu Shata Nama Stotram (Vishnu Purana) (श्री विष्णु शत नाम स्तोत्रम् (विष्णु पुराण))

Sri Vishnu Shata Naam Stotram भगवान Vishnu के 100 पवित्र नामों का संगीतमय संग्रह है, जो "Preserver of Creation" और "Supreme God" के रूप में पूजित हैं। इस स्तोत्र का पाठ भक्तों को भगवान विष्णु की कृपा, शांति और सुरक्षा प्राप्त करने में सहायक होता है। हर नाम भगवान विष्णु की "Divine Qualities" और "Cosmic Power" का वर्णन करता है। यह स्तोत्र "100 Sacred Names of Vishnu" और "Positive Energy Chant" के रूप में प्रसिद्ध है। इसके नियमित जाप से भक्त को मानसिक शांति, आत्मिक बल और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। इसे "Hymn for Lord Vishnu" और "Vishnu Devotional Prayer" के रूप में पढ़ने से जीवन में सफलता और शुभता आती है।
Stotra

Tripura Bhairavi Kavacham (त्रिपुरभैरवी कवचम्)

त्रिपुर भैरवी माता को दस महाविद्याओं में से पांचवीं महाविद्या के रूप में जाना जाता है। यह कवच देवी भैरवी की साधना के लिए समर्पित है। त्रिपुर भैरवी कवच का पाठ साधक के लिए अत्यंत फलदायी माना गया है। इसे पढ़ने से जीवनयापन और व्यवसाय में अत्यधिक वृद्धि होती है। भले ही साधक दोनों हाथों से खर्च करे, लेकिन त्रिपुर भैरवी कवच का पाठ करने से धन की कोई कमी नहीं होती। इस कवच का पाठ करने से शरीर में आकर्षण उत्पन्न होता है, आँखों में सम्मोहन रहता है, और स्त्रियाँ उसकी ओर आकर्षित होती हैं। साधक बच्चों से लेकर वरिष्ठ मंत्री तक सभी को सम्मोहित कर सकता है। यदि त्रिपुर भैरवी यंत्र को कवच पाठ के दौरान सामने रखा जाए, तो साधक में सकारात्मक ऊर्जा का संचार शुरू हो जाता है। उसका आत्मविश्वास बढ़ने लगता है, जिससे वह हर कार्य में सफलता प्राप्त करता है। यह भी देखा गया है कि इस कवच का पाठ करने और त्रिपुर भैरवी गुटिका धारण करने से प्रेम जीवन की सभी बाधाएँ दूर होने लगती हैं। साधक को इच्छित वधु या वर से विवाह का सुख प्राप्त होता है। अच्छे जीवनसाथी का साथ मिलने से जीवन सुखमय हो जाता है।
Kavacha

Today Panchang

30 April 2025 (Wednesday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala