No festivals today or in the next 14 days. 🎉

होलाष्टक का क्या है महत्व, क्यों नहीं करते हैं कोई मांगलिक कार्य?

Holashtak 2025: Holika Dahan से पूर्व के आठ दिनों की अवधि को कहते हैं। इस अवधि में समस्त Auspicious and Mangalik Works का निषेध होता है। वर्ष 2025 में Holashtak Falgun Shukla Paksha Ashtami Tithi दिनांक 07 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा एवं Falgun Purnima दिनांक 13 मार्च 2025 को यह समाप्त होगा। इन 8 दिनों का क्या है महत्व और क्यों नहीं करते हैं कोई Mangalik Karya, जानिए।
Bhakt Prahlad's Ordeal
Bhakt Prahlad के पिता Hiranyakashipu ने Prahlad's Devotion को भंग करने और उनका ध्यान अपनी ओर करने के लिए लगातार 8 दिनों तक तमाम तरह की यातनाएं और कष्ट दिए थे। इसलिए कहा जाता है कि Holashtak के इन 8 दिनों में किसी भी तरह का कोई Auspicious Activity नहीं करना चाहिए। यह 8 दिन वहीं Holashtak Period के दिन माने जाते हैं। Holika Dahan के बाद ही जब Prahlad जीवित बच जाते हैं, तो उनकी जान बच जाने की खुशी में ही दूसरे दिन Festival of Colors - Holi or Dhulandi मनाई जाती है। यह Victory of Good over Evil का त्योहार है।
Kama Dev Incineration (Destruction of Desire)
राजा Himalaya's Daughter Parvati चाहती थीं कि उनका विवाह Lord Shiva से हो जाए परंतु Shiva जी अपनी Meditation में लीन थे। तब Kama Dev पार्वती की सहायता के लिए आए। उन्होंने Love Arrow चलाया और Lord Shiva's Meditation भंग हो गई। Shiva जी को बहुत क्रोध आया और उन्होंने अपनी Third Eye खोल दी। Kama Dev's Body उनके क्रोध की ज्वाला में Burned to Ashes हो गया। जिस दिन Lord Shiva ने Kama Dev को भस्म किया था वह दिन Falgun Shukla Ashtami थी। तभी से Holashtak Rituals की प्रथा आरंभ हुई। जब Kama Dev's Wife Rati Lord Shiva से उन्हें पुनर्जीवित करने की प्रार्थना करती हैं। Rati's Devotion को देखकर Shiva जी इस दिन Kama Dev को Second Birth में उन्हें फिर से Rati Milan का वचन दे देते हैं। Kama Dev बाद में Lord Krishna's Son Pradyumna के रूप में जन्म लेते हैं। फिर Lord Shiva ने Goddess Parvati को देखा। Parvati's Worship सफल हुई और Shiva जी ने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। इसलिए पुराने समय से Holi Fire में Symbolic Destruction of Lustful Desires कर अपने True Love's Victory का उत्सव मनाया जाता है।
Eight Planets Become Aggressive (Astrological Significance of Holashtak)
Astrology Experts के अनुसार Ashtami को Moon (Chandra), Navami Tithi को Sun (Surya), Dashami को Saturn (Shani), Ekadashi को Venus (Shukra) और Dwadashi को Jupiter (Guru), Trayodashi को Mercury (Budh), Chaturdashi को Mars (Mangal) तथा Purnima को Rahu उग्र स्वभाव के हो जाते हैं। इन Planets' Weakness से मनुष्य की Decision-Making Ability क्षीण हो जाती है। इस कारण मनुष्य अपने Natural Behavior के विपरीत फैसले कर लेता है। यही कारण है कि व्यक्ति के मन को Colors and Festivities की ओर मोड़ दिया जाता है। इसलिए Auspicious Works वर्जित माने गए हैं। Holashtak's Eight Days को Fasting (Vrat), Worship (Puja) and Havan की दृष्टि से अच्छा समय माना गया है।
Natural Reasons (Scientific Reasons for Holashtak)
Astrological Beliefs के अनुसार इस दिन से Seasonal Change होता है, Sunlight Intensity बढ़ जाती है और साथ ही Cold Winds भी चलती हैं। ऐसे में व्यक्ति Health Issues की चपेट में आ सकता है और मन की स्थिति भी Depression Prone रहती है। इसीलिए Mangalik Activities वर्जित मानी जाती हैं। हालांकि Holashtak's Eight Days को Fasting (Vrat), Worship (Puja) and Havan की दृष्टि से Auspicious Period माना गया है।

Related Blogs

Shri Ganesha Ashtakam (श्री गणेशाष्टकम्)

भगवान गणेश का सबसे प्रसिद्ध अष्टकम है। इस प्रसिद्ध अष्टकम का पाठ भगवान गणेश से सम्बन्धित अधिकांश अवसरों किया जाता है। श्री गणेश अष्टकम आठ श्लोकों का एक स्तोत्र है जो भगवान गणेश की महिमा और स्तुति में रचा गया है। यह एक शक्तिशाली हिंदू मंत्र है, जो भगवान गणेश को समर्पित है, जिन्हें जीवन की सभी बाधाओं को दूर करने वाला माना जाता है। जो लोग पूरे समर्पण और भक्ति के साथ श्री गणेश अष्टकम का गान करते हैं, वे अपने सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं और रुद्र-लोक की ओर प्रस्थान करते हैं।
Ashtakam

Gayatryashtotrashata Namastotram (गायत्र्यष्टोत्तरशत नामस्तोत्रम्)

गायत्र्यष्टोत्तरशत नामस्तोत्रम् (Gayatryashtotrashata Namastotram) तरुणादित्यसङ्काशा सहस्रनयनोज्ज्वला । विचित्रमाल्याभरणा तुहिनाचलवासिनी ॥ 1 ॥ वरदाभयहस्ताब्जा रेवातीरनिवासिनी । प्रणित्ययविशेषज्ञा यन्त्राकृतविराजित ॥ 2 ॥ भद्रपादप्रिया चैव गोविन्दपथगामिनी । देवर्षिगणसंस्तुत्या वनमालाविभूषिता ॥ 3 ॥ स्यन्दनोत्तमसंस्था च धीरजीमूतनिस्वना । मत्तमातङ्गगमना हिरण्यकमलासना ॥ 4 ॥ दीनजनोद्धारनिरता योगिनी योगधारिणी । नटनाट्यैकनिरता प्रणवाद्यक्षरात्मिका ॥ 5 ॥ चोरचारक्रियासक्ता दारिद्र्यच्छेदकारिणी । यादवेन्द्रकुलोद्भूता तुरीयपथगामिनी ॥ 6 ॥ गायत्री गोमती गङ्गा गौतमी गरुडासना । गेयगानप्रिया गौरी गोविन्दपदपूजिता ॥ 7 ॥ गन्धर्वनगरागारा गौरवर्णा गणेश्वरी । गदाश्रया गुणवती गह्वरी गणपूजिता ॥ 8 ॥ गुणत्रयसमायुक्ता गुणत्रयविवर्जिता । गुहावासा गुणाधारा गुह्या गन्धर्वरूपिणी ॥ 9 ॥ गार्ग्यप्रिया गुरुपदा गुहलिङ्गाङ्गधारिणी । सावित्री सूर्यतनया सुषुम्नानाडिभेदिनी ॥ 10 ॥ सुप्रकाशा सुखासीना सुमति-स्सुरपूजिता । सुषुप्त्यवस्था सुदती सुन्दरी सागराम्बरा ॥ 11 ॥ सुधांशुबिम्बवदना सुस्तनी सुविलोचना । सीता सत्त्वाश्रया सन्ध्या सुफला सुविधायिनी ॥ 12 ॥ सुभ्रू-स्सुवासा सुश्रोणी संसारार्णवतारिणी । सामगानप्रिया साध्वी सर्वाभरणभूषिता ॥ 13 ॥ वैष्णवी विमलाकारा महेन्द्री मन्त्ररूपिणी । महलक्ष्मी-र्महासिद्धि-र्महामाया महेश्वरी ॥ 14 ॥ मोहिनी मदनाकारा मधुसूदनचोदिता । मीनाक्षी मधुरावासा नगेन्द्रतनया उमा ॥ 15 ॥ त्रिविक्रमपदाक्रान्ता त्रिस्वरा त्रिविलोचना । सूर्यमण्डलमध्यस्था चन्द्रमण्डलसंस्थिता ॥ 16 ॥ वह्निमण्डलमध्यस्था वायुमण्डलसंस्थिता । व्योममण्डलमध्यस्था चक्रिणी चक्ररूपिणी ॥ 17 ॥ कालचक्रवितानस्था चन्द्रमण्डलदर्पणा । ज्योत्स्नातपासुलिप्ताङ्गी महामारुतवीजिता ॥ 18 ॥ सर्वमन्त्राश्रया धेनुः पापघ्नी परमेश्वरी । नमस्तेऽस्तु महालक्ष्मी-र्महासम्पत्तिदायिनि ॥ 19 ॥ नमस्ते करुणामूर्ते नमस्ते भक्तवत्सले । गायत्र्याः प्रजपेद्यस्तु नाम्नामष्टोत्तरं शतम् ॥ 20 ॥ तस्य पुण्यफलं वक्तुं ब्रह्मणापि न शक्यते । इति श्रीगायत्र्यष्टोत्तरशतनामस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।
Stotra

Maa Tara (10 Mahavidya) (Maa Tara)

मां तारा दस महाविद्याओं में दूसरी महाविद्या हैं। वे मुक्ति, सुरक्षा, और करुणा की देवी हैं। मां तारा का स्वरूप शांत, सौम्य, और उदार है। उनकी पूजा ज्ञान, भय से मुक्ति, और संकटों से रक्षा के लिए की जाती है। मां तारा का नाम तंत्र साधना में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
10-Mahavidya

Shri Parshuram Chalisa (श्रीपरशुराम चालीसा)

श्री परशुराम चालीसा एक भक्ति गीत है जो श्री परशुराम पर आधारित है, जिसमें भगवान परशुराम के गुणों, शक्तियों और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना की जाती है। इस चालीसा में परशुराम जी के अद्भुत बल, वीरता, और धर्म की रक्षा के लिए किए गए कार्यों का वर्णन है। परशुराम जी ने राक्षसों का संहार किया और ब्राह्मणों के लिए न्याय की स्थापना की। इस चालीसा में उनके प्रति श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की जाती है। भक्तों का विश्वास है कि इस चालीसा का पाठ करने से वे सभी संकटों से उबर सकते हैं और भगवान परशुराम की कृपा प्राप्त कर सकते हैं।
Chalisa

Shri Brahma Chalisa (श्री ब्रह्मा चालीसा)

ब्रह्मा चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान ब्रह्मा पर आधारित है। भगवान ब्रह्मा को ब्रह्माण्ड के निर्माता के रूप में जाना जाता है। Brahma Chalisa का पाठ विशेष रूप से उन भक्तों द्वारा किया जाता है जो creation और cosmic knowledge प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं। यह प्रार्थना divine wisdom और creativity को जीवन में स्थापित करने में मदद करती है।
Chalisa

Sankat Mochan Hanuman Ashtakam (संकट मोचन हनुमान अष्टकम्)

संकट मोचन हनुमान अष्टक, जिसे Hanuman Ashtak भी कहा जाता है, एक Devotional Hindi Bhajan है जो Lord Hanuman को समर्पित है। Sankat Mochan Hanuman Ashtakam ("Sankat Mochan Naam Tiharo") की रचना Mahakavi Tulsidas ने की थी, जो Hanuman Ji के महान Devotee थे। Ashtak या Ashtakam का अर्थ होता है Eight, और यह Prayer Lord Hanuman की Stuti (Praise) में Eight Verses में रची गई है, और इसके अंत में एक Doha आता है। अधिकांश Hanuman Ji Temples में, इस Sankat Mochan Hanuman Ashtak का Path (Chanting) Hanuman Chalisa के बाद किया जाता है। यह Mantra न केवल इसे Recite करने वाले व्यक्ति को Benefits प्रदान करता है, बल्कि उसके Family Members के लिए भी Auspicious होता है। यह Mantra Mental Peace प्रदान करता है और Family Harmony लाने में Helpful होता है। इस Mantra का Regular Chanting करने से Health Improvement होता है, चाहे वह Adults का हो या Kids का। कई मामलों में, यह Mantra Court Cases में Positive Results लाने में भी Helpful सिद्ध हुआ है। Sankat Mochan Hanuman Ashtak का Recitation व्यक्ति और उसके Loved Ones के Overall Well-being के लिए किया जाता है। यह सभी Obstacles को Remove करता है और किसी भी Field में Success प्राप्त करने में Supportive होता है।
Ashtakam

Sudarshan Kavach (श्री सुदर्शन कवच )

सुदर्शन कवच (Sudarshan Kavach) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का महान रक्षात्मक कवच (protective shield) है। इस कवच का पाठ (recitation) करने से व्यक्ति गंभीर बीमारियों (serious illnesses), बुरी नजर (evil eye), काले जादू (black magic) आदि से सुरक्षित रहता है और उसे उत्तम स्वास्थ्य (good health) प्राप्त होता है। यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी गंभीर बीमारी (chronic disease) से पीड़ित है, जिसे उपचार (treatment) और दवाओं (medication) के बावजूद राहत नहीं मिल रही है, जिसके कारण उसे बहुत शारीरिक कष्ट (physical suffering) और पीड़ा सहनी पड़ रही है और उसका परिवार भी अत्यधिक परेशान है, तो ऐसी स्थिति में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को सुदर्शन कवच का पाठ (Sudarshan Kavach recitation) अवश्य करना चाहिए। इस पाठ (recitation) से गंभीर बीमारियां (serious illnesses) धीरे-धीरे ठीक होने लगती हैं और शारीरिक स्वास्थ्य (physical health) भी अच्छा बना रहता है। व्यक्ति को दीर्घायु (longevity) का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यदि किसी व्यक्ति के घर में किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा (negative energy), बुरी नजर (evil eye), तंत्र-मंत्र (tantra-mantra) का प्रभाव, काला जादू (black magic) आदि है, जिसके कारण परिवार के सदस्यों के बीच रोज किसी न किसी बात पर झगड़े होते हैं, सभी के मन में एक-दूसरे के प्रति नाराजगी रहती है, और घर में अशांति रहती है, तो ऐसी स्थिति में सुदर्शन कवच का पाठ (Sudarshan Kavach recitation) करने और घर में सुदर्शन यंत्र (Sudarshan Yantra) स्थापित करने से व्यक्ति और उसका परिवार सभी नकारात्मक ऊर्जा (negative energy), काले जादू (black magic) आदि से सुरक्षित होने लगता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दैनिक पूजा (daily worship) में सुदर्शन कवच का पाठ (Sudarshan Kavach recitation) अवश्य करना चाहिए, ताकि वह भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के दिव्य आशीर्वाद (divine blessings) प्राप्त कर सके।
Kavacha

Shankaracharya Krit Shiva Ashtakam (शंकराचार्य कृत शिव अष्टकम्)

Shankaracharya Krit Shiva Ashtakam भगवान शिव की praise में रचित एक दिव्य stotra है, जो आठ श्लोकों में शिव के divine qualities और शक्ति का वर्णन करता है। यह chanting नियमित रूप से करने से spiritual enlightenment और blessings प्राप्त होती हैं। Shiva को संसार के सर्वोत्तम god और supreme power के रूप में पूजा जाता है। इस hymn का पाठ devotees को जीवन के troubles से मुक्ति और peace प्रदान करता है।
Ashtakam

Today Panchang

07 November 2025 (Friday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala