No festivals today or in the next 14 days. 🎉

Holi Katha: होली की कथा से जुड़ी है कामदेव और शिव की कहानी

Holi ki katha Hindu calendar के अनुसार Hindu year के अंतिम माह यानी Phalgun month की पूर्णिमा को Holika Dahan किया जाता है। बता दें कि Holi ki pauranik katha चार घटनाओं से जुड़ी हुई है। पहली Holika aur bhakt Prahlad, दूसरी Kamdev aur Lord Shiva, तीसरी Raja Prithu aur rakshasi Dhundhi और चौथी Lord Krishna aur Putana।
आइए यहां जानते हैं Kamdev aur Lord Shiva की Holi se judi pauranik aur pramanik katha
इस कथा के अनुसार जब माता सती अपने पिता दक्ष के यज्ञ में कूदकर भस्म हो जाती है तो उसके बाद शिव जी गंगा और तमसा नदी के संगम किनारे गहन तपस्या में लीन हो जाते हैं। इस दौरान दो घटनाएं घटती हैं पहली तो यह कि तारकासुर नामक असुर तपस्या करके ब्रह्मा से अमरता का वरदान मांगता है तो ब्रह्मा जी कहते हैं कि यह संभव नहीं कुछ और मांगों- तो वह यह वरदान मांग लेता है कि मुझे सिर्फ शिव पुत्र ही मार सके, क्योंकि तारकासुर जानता था कि सती तो भस्म हो गई है और शिव जी तपस्या में लीन है जो हजारों वर्ष तक लीन ही रहेंगे। ऐसे में शिव का कोई पुत्र ही नहीं होगा तो मेरा वध कौन करेगा?
यह वरदान प्राप्त करके वह तीनों लोक पर अपना आतंक कायम कर देता है और स्वर्ग का अधिपति बन जाता है। दूसरी घटना यह कि इसी दौरान माता सती अपने दूसरे जन्म में हिमवान और मैनादेवी के यहां पार्वती के रूप में जन्म लेकर शिव जी की तपस्या में लीन हो जाती है उन्हें पुन: प्राप्त करने हेतु।
जब यह बात देवताओं को पता चलती है तो सभी मिलकर विचार करते हैं कि कौन शिव जी की तपस्या भंग करें। सभी माता पार्वती के पास जाकर निवेदन करते हैं। माता इसके लिए तैयार नहीं होती है। ऐसे में सभी देवताओं की अनुशंसा पर कामदेव और देवी रति शिवजी की तपस्या भंग करने का जोखिम उठाते हैं।
शिव जी के सामने फाल्गुन मास में कामदेव और रति नृत्य और गान करते हैं और फिर कामदेव आम के पेड़ के पीछे छिपकर एक-एक करके अपने पुष्प बाण को शिवजी पर छोड़ते हैं। अंत में एक बाण उनके हृदय पर लगता है जिसके चलते शिव जी की तपस्या भंग हो जाती है। तपस्या भंग होते ही उन्हें आम के पेड़ के पीछे छुपे कामदेव नजर आते हैं तो वे क्रोध में अपने तीसरे नेत्र से कामदेव को भस्म कर देते हैं।
यह देखकर देवी रति के साथ ही सभी देवी और देवता दु:खी हो जाते हैं। अपने पति की राख को देखकर देवी रति विलाप करने लगती हैं और कहती हैं कि इसमें मेरे पति की कोई गलती नहीं थी। मेरे साथ क्या करो भोलेनाथ। मेरे पति को पुन: जीवित करो।
जब भगवान शिव को यह ज्ञात होता है कि संसार के कल्याण के लिए देवताओं की बनाई योजना के तहत ही कामदेव कार्य कर रहे थे तो उनका क्रोध शांत होता है। तब वे राख में से देवी रति के पति कामदेव की आत्मा को प्रकट कर देते हैं और फिर शिव देवी रति को वचन देते हैं कि द्वापर युग में य‍दुकुल में जब श्रीविष्णु कृष्ण रूप में जन्म लेंगे तो उनके पुत्र के रूप में तुम्हारे पति का जन्म होगा, जिसका नाम प्रद्युम्न रहेगा। उस काल में संभरासुर का वध करने के बाद तुम्हारे पति से पुन: तुम्हारा मिलन होगा। इस वरदान से सभी देवता खुश हो जाते हैं।
शिव जी पार्वती से विवाह करने की सहमति भी देते हैं। यह सुनकर प्रसन्न होकर सभी देवता फूल और रंगों की वर्षा करके खुशियां मनाते हैं और दूसरे दिन उत्सव मनाते हैं।
धार्मिक मान्यता के अनुसार होलिका का दहन होली के दिन किया जाता है और दूसरे दिन धुलैंडी पर रंग खेला जाता है। धुलैंडी पर रंग खेलने की शुरुआत देवी-देवताओं को रंग लगाकर की जाती है। इसके लिए सभी देवी-देवताओं का एक प्रिय रंग होता है और उस रंग की वस्तुएं उनको समर्पित करने से शुभता मिलती है, उनकी कृपा प्राप्त होती है, जीवन में समृद्धि मिलती है, खुशहाली आती है और धन-धान्य से घर भरे हुए होते हैं। इस तरह होली के पर्व से जुड़ी यह कथा होली के त्योहार पर अवश्य पढ़ना या सुनना चाहिए।

Related Blogs

Siddha Kunjika Stotram (सिद्ध कुंजिका स्तोत्रम्)

सिद्ध कुंजिका स्तोत्रम्: यह स्तोत्र देवी दुर्गा को समर्पित है और उनके अद्भुत शक्तियों का वर्णन करता है।
Stotra

Durga saptashati(दुर्गा सप्तशती) 5 Chapter(पाँचवाँ अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिंदू धार्मिक ग्रंथ है जिसमें राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का वर्णन किया गया है। दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्यम, चंडी पाठ (चण्डीपाठः) के नाम से भी जाना जाता है और इसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में व्यवस्थित किया गया है। दुर्गा सप्तशती का पांचवां अध्याय " देवी का दूत से संवाद " पर आधारित है ।
Durga-Saptashati

Shri Ganpati-Vandan (श्रीगणपति-वन्दन)

श्री गणपति जी की आरती भगवान गणेश की वंदना और स्मरण का पवित्र गीत है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता, सिद्धिदाता, और बुद्धि के देवता माना जाता है। उनकी आरती गाने से सभी बाधाएं दूर होती हैं और सुख, शांति व समृद्धि प्राप्त होती है।
Vandana

Shri Saraswati Chalisa (श्री सरस्वती चालीसा)

सरस्वती चालीसा माँ सरस्वती को समर्पित है। माँ सरस्वती को Goddess of Knowledge, Veena Vadini, और Vagdevi कहा जाता है। Saraswati mantra for students जैसे "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" का जाप सरस्वती चालीसा के साथ करने से विद्या और बुद्धि का विकास होता है।
Chalisa

Shri Baba Ganga Chalisa (श्री बाबा गंगा चालीसा)

श्री बाबा गंगाराम चालीसा एक धार्मिक पाठ है जो बाबा गंगाराम जी की स्तुति करता है। बाबा गंगाराम को healer saint और miracle worker माना जाता है। Gangaram Ji mantra जैसे "ॐ गंगारामाय नमः" का जाप भक्तों को आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्रदान करता है।
Chalisa

Maa Tara Dhayan mantra (माँ तारा ध्यान मंत्र )

माँ तारा ध्यान मंत्र देवी तारा की ध्यान और साधना से जुड़ा एक शक्तिशाली मंत्र है, जो मानसिक शांति, दिव्य आशीर्वाद और संकटों से मुक्ति के लिए जाप किया जाता है। इस मंत्र के द्वारा भक्त देवी तारा की कृपा प्राप्त करते हुए आत्मिक शांति, सुरक्षा और आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर होते हैं।
Dhayan-Mantra

Shri Janaki Ji Arti 2 (श्री जानकी जी की आरती)

श्री Janki Ji की आरती देवी Sita Mata की सहनशीलता, त्याग और अद्वितीय शक्ति का स्मरण कराती है। वह Hindu culture में ideal womanhood और unconditional devotion की प्रतीक हैं। इस आरती का गान भक्तों के मन में serenity, positivity और divine love की भावना जाग्रत करता है। Sita Mata की आराधना से परिवार में harmony, prosperity और spiritual growth आती है। उनकी महिमा troubles को दूर कर जीवन में courage और dharma का संचार करती है।
Arti

Shri Laxmi Chalisa (श्री लक्ष्मी चालीसा)

लक्ष्मी चालीसा एक भक्ति गीत है जो माँ लक्ष्मी पर आधारित है। माँ लक्ष्मी को wealth goddess, prosperity giver, और Dhan Lakshmi कहा जाता है। Lakshmi mantra for money जैसे "ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्म्यै नमः" का जाप चालीसा के साथ करने से financial stability और abundance प्राप्त होती है।
Chalisa

Today Panchang

03 August 2025 (Sunday)

Sunrise07:15 AM
Sunset05:43 PM
Moonrise03:00 PM
Moonset05:52 AM, Jan 12
Shaka Samvat1946 Krodhi
Vikram Samvat2081 Pingala