Shattila Ekadashi (षटतिला एकादशी) Date:- 2025-01-25

षटतिला एकादशी व्रत

25वाँ जनवरी 2025 Saturday / शनिवार

षटतिला एकादशी पारण

षटतिला एकादशी शनिवार, जनवरी 25, 2025 को 26वाँ जनवरी को, पारण (व्रत तोड़ने का) समय - 07:12 ए एम से 09:21 ए एम पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 08:54 पी एम एकादशी तिथि प्रारम्भ - जनवरी 24, 2025 को 07:25 पी एम बजे एकादशी तिथि समाप्त - जनवरी 25, 2025 को 08:31 पी एम बजे

षटतिला एकादशी

एकादशी के व्रत को समाप्त करने को पारण कहते हैं। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले करना अति आवश्यक है। यदि द्वादशी तिथि सूर्योदय से पहले समाप्त हो गयी हो तो एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही होता है। द्वादशी तिथि के भीतर पारण न करना पाप करने के समान होता है। एकादशी व्रत का पारण हरि वासर के दौरान भी नहीं करना चाहिये। जो श्रद्धालु व्रत कर रहे हैं उन्हें व्रत तोड़ने से पहले हरि वासर समाप्त होने की प्रतीक्षा करनी चाहिये। हरि वासर द्वादशी तिथि की पहली एक चौथाई अवधि है। व्रत तोड़ने के लिये सबसे उपयुक्त समय प्रातःकाल होता है। व्रत करने वाले श्रद्धालुओं को मध्याह्न के दौरान व्रत तोड़ने से बचना चाहिये। कुछ कारणों की वजह से अगर कोई प्रातःकाल पारण करने में सक्षम नहीं है तो उसे मध्याह्न के बाद पारण करना चाहिये। कभी कभी एकादशी व्रत लगातार दो दिनों के लिये हो जाता है। जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब स्मार्त-परिवारजनों को पहले दिन एकादशी व्रत करना चाहिये। दुसरे दिन वाली एकादशी को दूजी एकादशी कहते हैं। सन्यासियों, विधवाओं और मोक्ष प्राप्ति के इच्छुक श्रद्धालुओं को दूजी एकादशी के दिन व्रत करना चाहिये। जब-जब एकादशी व्रत दो दिन होता है तब-तब दूजी एकादशी और वैष्णव एकादशी एक ही दिन होती हैं।

Recommendations

Narayaniyam Dashaka 59 (नारायणीयं दशक 59)

नारायणीयं दशक 59 भगवान नारायण के अद्वितीय स्वरूप और उनके अनंत गुणों का गुणगान करता है।
Narayaniyam-Dashaka

Shri Devi Stotram (श्री देवी स्तोत्रम)

श्री देवी स्तोत्रम देवी (देवी शक्ति) को समर्पित एक प्रार्थना है। यह 10-श्लोकों वाला स्तोत्रम है। अंतिम श्लोक में श्री देवी स्तोत्रम के जाप के गुण और लाभों के बारे में बताया गया है।
Stotra

Vairinashnam Shri Kalika Kavachm (वैरिनाशनं श्री कालिका कवचम्)

Vairinashnam Sri Kalika Kavacha एक अत्यंत शक्तिशाली कवच है, जो Maa Kali की कृपा से Enemies, Tantra-Mantra और Negative Energies से रक्षा करता है। इसका नियमित पाठ करने से साधक को Fearlessness, Success और Prosperity प्राप्त होती है। जो व्यक्ति जीवन में Obstacles, Graha Dosh, या Tantra Dosh से परेशान हैं, उन्हें इस कवच का पाठ अवश्य करना चाहिए। यह Maa Kali की Divine Protection प्रदान कर सभी Problems को दूर करता है।
Kavacha

Shri Vindhyeshwari Stotram (श्री विन्ध्येश्वरी स्तोत्रम् )

श्री विंध्येश्वरी स्तोत्रम् देवी Vindhyeshwari Mata की स्तुति है, जिन्हें power, prosperity और protection goddess माना जाता है। यह स्तोत्र भक्तों को divine energy, success और strength प्राप्त करने में सहायक है। Hindu mythology में देवी विंध्येश्वरी को troubles और negativity दूर करने वाली शक्ति के रूप में revered किया गया है। इस स्तोत्र का पाठ life में positivity, blessings और spiritual upliftment के लिए किया जाता है। विंध्येश्वरी माँ की आराधना से भक्त fear और obstacles से मुक्त होकर victory हासिल करते हैं।
Devi-Stotra

Shri Durga Saptashati 13 Chapter (श्री दुर्गा सप्तशती तेरहवाँ अध्याय)

दुर्गा सप्तशती एक हिन्दु धार्मिक ग्रन्थ है जिसमें राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की विजय का वर्णन है। दुर्गा सप्तशती को देवी महात्म्य, चण्डी पाठ के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 700 श्लोक हैं, जिन्हें 13 अध्यायों में बाँटा गया है। दुर्गा सप्तशती का त्रयोदश अध्याय "सुरथ और वैश्य को वरदान" देने पर पर आधारित है।
Durga-Saptashati

Shri Janki Ji Arti (श्री जानकी जी की आरती)

श्री Janki Ji की आरती देवी Sita Mata की divine grace और पवित्रता का वर्णन करती है। Hindu mythology में उन्हें goddess of devotion, purity और strength के रूप में revered किया जाता है। यह आरती भक्तों को peace, happiness और spiritual energy प्रदान करती है। Sita Mata की पूजा से life में obstacles दूर होते हैं और prosperity, blessings और positivity का संचार होता है। उनकी आरती का गान भक्तों को divine protection और dharma के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
Arti

Shri Sukt (श्री सूक्त)

श्री सूक्त का पाठ करने से महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसे मां लक्ष्मी की अराधना करने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। श्री यंत्र के सामने श्री सूक्त का पाठ किया जाता है। इस मंत्र में श्री सूक्त के पंद्रह छंदों में अक्षर, शब्दांश और शब्दों के उच्चारण से अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी के ध्वनि शरीर का निर्माण किया जाता है। श्रीसूक्त ऋग्वेद के पांचवे मण्डल के अन्त में होता है। सुक्त में मंत्रों की संख्या पन्द्रह है। सोलहवें मंत्र में फलश्रुति है।
Sukt

Shri Narayan Kavach (श्री नारायण कवच)

श्री Narayan Kavach एक अत्यंत शक्तिशाली divine armor है, जिसे भगवान श्री Narayana ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए प्रदान किया है। यह Kavach सभी प्रकार के शारीरिक और मानसिक संकटों से सुरक्षा प्रदान करता है। इस कवच का पाठ करने से व्यक्ति को protection, शक्ति, और divine blessings मिलती हैं। भगवान Shri Narayana के इस sacred armor को धारण करने से life-threatening obstacles और negative energies दूर होती हैं। इसे नियमित रूप से पढ़ने से spiritual growth और self-realization में मदद मिलती है। Shri Narayana Kavach भक्तों को समृद्धि, सुख-शांति, और Moksha की प्राप्ति भी कराता है।
Kavacha