No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Surya Ashtottara Shat Naam Stotram (सूर्य अष्टोत्तर शत नाम स्तोत्रम्)
सूर्य अष्टोत्तर शत नाम स्तोत्रम्
(Surya Ashtottara Shat Naam Stotram)
अरुणाय शरण्याय करुणारससिन्धवे ।
असमानबलायाऽऽर्तरक्षकाय नमो नमः ॥ 1 ॥
आदित्यायाऽऽदिभूताय अखिलागमवेदिने ।
अच्युतायाऽखिलज्ञाय अनन्ताय नमो नमः ॥ 2 ॥
इनाय विश्वरूपाय इज्यायैन्द्राय भानवे ।
इन्दिरामन्दिराप्ताय वन्दनीयाय ते नमः ॥ 3 ॥
ईशाय सुप्रसन्नाय सुशीलाय सुवर्चसे ।
वसुप्रदाय वसवे वासुदेवाय ते नमः ॥ 4 ॥
उज्ज्वलायोग्ररूपाय ऊर्ध्वगाय विवस्वते ।
उद्यत्किरणजालाय हृषीकेशाय ते नमः ॥ 5 ॥
ऊर्जस्वलाय वीराय निर्जराय जयाय च ।
ऊरुद्वयाभावरूपयुक्तसारथये नमः ॥ 6 ॥
ऋषिवन्द्याय रुग्घन्त्रे ऋक्षचक्रचराय च ।
ऋजुस्वभावचित्ताय नित्यस्तुत्याय ते नमः ॥ 7 ॥
ॠकारमातृकावर्णरूपायोज्ज्वलतेजसे ।
ॠक्षाधिनाथमित्राय पुष्कराक्षाय ते नमः ॥ 8 ॥
लुप्तदन्ताय शान्ताय कान्तिदाय घनाय च ।
कनत्कनकभूषाय खद्योताय नमो नमः ॥ 9 ॥
लूनिताखिलदैत्याय सत्यानन्दस्वरूपिणे ।
अपवर्गप्रदायाऽऽर्तशरण्याय नमो नमः ॥ 10 ॥
एकाकिने भगवते सृष्टिस्थित्यन्तकारिणे ।
गुणात्मने घृणिभृते बृहते ब्रह्मणे नमः ॥ 11 ॥
ऐश्वर्यदाय शर्वाय हरिदश्वाय शौरये ।
दशदिक्सम्प्रकाशाय भक्तवश्याय ते नमः ॥ 12 ॥
ओजस्कराय जयिने जगदानन्दहेतवे ।
जन्ममृत्युजराव्याधिवर्जिताय नमो नमः ॥ 13 ॥
औन्नत्यपदसञ्चाररथस्थायात्मरूपिणे ।
कमनीयकरायाऽब्जवल्लभाय नमो नमः ॥ 14 ॥
अन्तर्बहिःप्रकाशाय अचिन्त्यायाऽऽत्मरूपिणे ।
अच्युताय सुरेशाय परस्मै ज्योतिषे नमः ॥ 15 ॥
अहस्कराय रवये हरये परमात्मने ।
तरुणाय वरेण्याय ग्रहाणां पतये नमः ॥ 16 ॥
ॐ नमो भास्करायाऽऽदिमध्यान्तरहिताय च ।
सौख्यप्रदाय सकलजगतां पतये नमः ॥ 17 ॥
नमः सूर्याय कवये नमो नारायणाय च ।
नमो नमः परेशाय तेजोरूपाय ते नमः ॥ 18 ॥
ॐ श्रीं हिरण्यगर्भाय ॐ ह्रीं सम्पत्कराय च ।
ॐ ऐं इष्टार्थदायाऽनुप्रसन्नाय नमो नमः ॥ 19 ॥
श्रीमते श्रेयसे भक्तकोटिसौख्यप्रदायिने ।
निखिलागमवेद्याय नित्यानन्दाय ते नमः ॥ 20 ॥
इति श्री सूर्य अष्टोत्तरशतनाम स्तोत्रम् ।
Related to Surya
Bhagwan Surya Arti (भगवान् सूर्य की आरती)
भगवान सूर्य की आरती सूर्य देव की तेजस्विता, शक्ति, और ऊर्जा की स्तुति करती है। इसमें Surya Dev, जिन्हें Aditya, Bhaskar, और Ravi के नाम से भी जाना जाता है, को सभी ग्रहों के राजा, प्रकाश के स्रोत, और जीवन के दाता के रूप में पूजा जाता है। आरती में भगवान सूर्य से सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का आशीर्वाद माँगा जाता है।Arti
Shri Surya Vandana (श्री सूर्य-वन्दना)
श्री सूर्य वंदना हिंदू धर्म में श्री सूर्य देवता की पूजा का पवित्र और महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसमें सूर्य देव, जिन्हें Aditya, Bhaskar, और Ravi भी कहा जाता है, को प्रकाश, ऊर्जा, जीवन, स्वास्थ्य, और सफलता का प्रतीक माना गया है। Surya Vandana के माध्यम से भक्त उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, शक्ति, ज्ञान, और समृद्धि की कामना करते हैं। इसमें सूर्य देव को प्रकृति का आधार और जीवन का दाता मानकर उनकी स्तुति की जाती है।Vandana
Aditya Kavacha (आदित्य कवचम्)
आदित्य कवचम् भगवान सूर्य को समर्पित एक रक्षात्मक स्तोत्र है, जो स्वास्थ्य, शक्ति और समृद्धि के लिए दिव्य सुरक्षा और आशीर्वाद प्रदान करता है। इस स्तोत्र का जाप करने से नकारात्मक प्रभावों से बचाव होता है और ऊर्जा में वृद्धि होती है।Kavacha
Shri Surya Panjar Stotram (श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम्)
श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम् भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक रक्षात्मक स्तोत्र है, जो स्वास्थ्य, ऊर्जा और सफलता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से समग्र कल्याण और समृद्धि के लिए सूर्य देव के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।Stotra
Shri Surya Chalisa (श्री सूर्य चालीसा)
सूर्य चालीसा एक भक्ति गीत है जो भगवान सूर्यदेव पर आधारित है। सूर्य देवता को source of energy, health, और prosperity का प्रतीक माना जाता है। इस चालीसा का पाठ करने से confidence बढ़ता है, और health issues से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। Surya Mantra chanting और सूर्य को अर्घ्य देने से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।Chalisa
Dwadash Aditya Dhyan Shloka (द्वादश आदित्य ध्यान श्लोकाः)
द्वादश आदित्य ध्यान श्लोकाः भगवान सूर्य (सूर्य देव) के बारह रूपों को समर्पित एक ध्यान स्तोत्र है। इस श्लोक का जाप करने से स्वास्थ्य, ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रबोधन के लिए सूर्य देव के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।Shloka-Mantra
Aditya Hridayam (आदित्य हृदयम्)
आदित्य हृदयम् भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक शक्तिशाली स्तोत्र है, जो ऊर्जा, स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से जीवन में ऊर्जा और समृद्धि प्राप्त होती है।MahaMantra
Avadash aarya Stuti (द्वादश आर्य स्तुति)
द्वादश आर्य स्तुति एक भक्तिपूर्ण स्तोत्र है जो बारह उत्कृष्ट गुणों और आदर्शों की प्रशंसा करता है, जिसे अक्सर आध्यात्मिक विकास और प्रबोधन के लिए जपा जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से धर्म और ज्ञान की वृद्धि होती है।Stuti