No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Surya Stuti || सूर्य स्तुति : सर्व रोग, कष्ट, संकट निवारण के लिए नित्य सुनें , Full Lyrics and Benefits
Surya Stuti (सूर्य स्तुति)
Surya Stuti भगवान Surya (Sun God) की महिमा का वर्णन है, जो "Giver of Life" और "Source of Energy" के रूप में पूजित हैं। इस स्तुति का पाठ स्वास्थ्य, ऊर्जा और सकारात्मकता प्राप्त करने के लिए किया जाता है। भगवान सूर्य को "Lord of Light" और "Healer of Diseases" के रूप में मान्यता दी गई है, जो अज्ञानता और अंधकार को दूर करते हैं। यह स्तुति "Solar Energy Prayer" और "Health and Vitality Hymn" के रूप में प्रसिद्ध है। इसके नियमित पाठ से मानसिक शांति, शक्ति और आत्मविश्वास प्राप्त होता है। Surya Stuti को "Sun God Devotional Chant" और "Morning Prayer for Energy" के रूप में पढ़ने से जीवन में सफलता और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।॥ सूर्य स्तुति ॥
(Surya Stuti)
दीन-दयालु दिवाकर देवा ।
कर मुनि, मनुज, सुरासुर सेवा ॥
हिम-तम-करि केहरि करमाली ।
दहन दोष-दुख-दुरित-रुजाली ॥
कोक-कोकनद-लोक-प्रकासी ।
तेज -प्रताप-रूप-रस-रासी ॥
सारथि-पंगु, पंगुदिब्य रथ-गामी ।
हरि-संकर -बिधि-मूरति स्वामी ॥
बेद पुरान प्रगट जस जागै ।
तुलसी राम-भगति बर माँगै ॥
Related to Surya
Aditya Kavacha (आदित्य कवचम्)
आदित्य कवचम् भगवान सूर्य को समर्पित एक रक्षात्मक स्तोत्र है, जो स्वास्थ्य, शक्ति और समृद्धि के लिए दिव्य सुरक्षा और आशीर्वाद प्रदान करता है। इस स्तोत्र का जाप करने से नकारात्मक प्रभावों से बचाव होता है और ऊर्जा में वृद्धि होती है।Kavacha
Avadash aarya Stuti (द्वादश आर्य स्तुति)
द्वादश आर्य स्तुति एक भक्तिपूर्ण स्तोत्र है जो बारह उत्कृष्ट गुणों और आदर्शों की प्रशंसा करता है, जिसे अक्सर आध्यात्मिक विकास और प्रबोधन के लिए जपा जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से धर्म और ज्ञान की वृद्धि होती है।Stuti
Shri Surya Ashtakam (श्री सूर्य अष्टकम्)
Surya Ashtakam Stotra Path: सूर्य देव की पूजा-आराधना के लिए रविवार का दिन समर्पित होता है। सूर्य देव नवग्रहों के राजा, आरोग्य, बुद्धि, यश व समृद्धि के देवता कहलाते हैं। कहा जाता है कि कलयुगी संसार में सूर्य देव एकमात्र ऐसे देवता हैं, जो साक्षात दिखाई पड़ते हैं। सूर्य देव की उपासना करने और अर्घ्य देने से व्यक्ति को समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती है। रोजगार पाने की चाह रखने, मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है, सरकारी नौकरी मिलने में कठिनाई आ रही है उन लोगों को प्रत्येक रविवार को सुबह स्नान करके सूर्याष्टकम का पाठ पूरे श्रद्धा व भक्ति भाव से करना चाहिए।Ashtakam
Aditya Hridayam (आदित्य हृदयम्)
आदित्य हृदयम् भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक शक्तिशाली स्तोत्र है, जो ऊर्जा, स्वास्थ्य और सफलता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से जीवन में ऊर्जा और समृद्धि प्राप्त होती है।MahaMantra
Shri Surya Panjar Stotram (श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम्)
श्री सूर्य पञ्जर स्तोत्रम् भगवान सूर्य (सूर्य देव) को समर्पित एक रक्षात्मक स्तोत्र है, जो स्वास्थ्य, ऊर्जा और सफलता प्रदान करने के लिए जाना जाता है। इस स्तोत्र का जाप करने से समग्र कल्याण और समृद्धि के लिए सूर्य देव के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।Stotra
Dwadash Aditya Dhyan Shloka (द्वादश आदित्य ध्यान श्लोकाः)
द्वादश आदित्य ध्यान श्लोकाः भगवान सूर्य (सूर्य देव) के बारह रूपों को समर्पित एक ध्यान स्तोत्र है। इस श्लोक का जाप करने से स्वास्थ्य, ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रबोधन के लिए सूर्य देव के आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।Shloka-Mantra
Suryashtakam Stotra (सूर्याष्टकम् स्तोत्र)
Surya Ashtakam Stotra: भगवान सूर्य की उपासना के लिए रविवार का दिन उत्तम माना जाता है। कहा जाता है कि सूर्य देव की कृपा जिस व्यक्ति पर होती है, उसे जीवन में किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।Stotra
Shri Surya Vandana (श्री सूर्य-वन्दना)
श्री सूर्य वंदना हिंदू धर्म में श्री सूर्य देवता की पूजा का पवित्र और महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसमें सूर्य देव, जिन्हें Aditya, Bhaskar, और Ravi भी कहा जाता है, को प्रकाश, ऊर्जा, जीवन, स्वास्थ्य, और सफलता का प्रतीक माना गया है। Surya Vandana के माध्यम से भक्त उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु, शक्ति, ज्ञान, और समृद्धि की कामना करते हैं। इसमें सूर्य देव को प्रकृति का आधार और जीवन का दाता मानकर उनकी स्तुति की जाती है।Vandana