No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Dhundhiraja Bhujanga Prayata Stotram (धुंढिराज भुजंग प्रयात स्तोत्रम्)
धुंढिराज भुजंग प्रयात स्तोत्रम् (Dhundhiraja Bhujanga Prayata Stotram)
उमांगोद्भवं दंतिवक्त्रं गणेशं
भुजाकंकणैः शोभिनं धूम्रकेतुम् ।
गले हारमुक्तावलीशोभितं तं
नमो ज्ञानरूपं गणेशं नमस्ते ॥ 1 ॥
गणेशं वदेत्तं स्मरेत् सर्वकार्ये
स्मरन् सन्मुखं ज्ञानदं सर्वसिद्धिम् ।
मनश्चिंतितं कार्यमेवेषु सिद्ध्ये-
-न्नमो बुद्धिकांतं गणेशं नमस्ते ॥ 2 ॥
महासुंदरं वक्त्रचिह्नं विराटं
चतुर्धाभुजं चैकदंतैकवर्णम् ।
इदं देवरूपं गणं सिद्धिनाथं
नमो भालचंद्रं गणेशं नमस्ते ॥ 3 ॥
ससिंदूरसत्कुंकुमैस्तुल्यवर्णः
स्तुतैर्मोदकैः प्रीयते विघ्नराजः ।
महासंकटच्छेदकं धूम्रकेतुं
नमो गौरिपुत्रं गणेशं नमस्ते ॥ 4 ॥
यथा पातकच्छेदकं विष्णुनाम
तथा ध्यायतां शंकरं पापनाशः ।
यथा पूजिते षण्मुखे शोकनाशो
नमो विघ्ननाशं गणेशं नमस्ते ॥ 5 ॥
सदा सर्वदा ध्यायतामेकदंतं
सुसिंदूरकं पूजितं रक्तपुष्पैः ।
सदा चर्चितं चंदनैः कुंकुमाक्तं
नमो ज्ञानरूपं गणेशं नमस्ते ॥ 6 ॥
नमो गौरिकागर्भजापत्य तुभ्यं
नमो ज्ञानरूपिन्नमः सिद्धिकांत ।
नमो ध्येयपूज्याय हे बुद्धिनाथ
सुरास्त्वां भजंते गणेशं नमस्ते ॥ 7 ॥
भुजंगप्रयातं पठेद्यस्तु भक्त्या
प्रभाते जपेन्नित्यमेकाग्रचित्तः ।
क्षयं यांति विघ्ना दिशः शोभयंतं
नमो ज्ञानरूपं गणेशं नमस्ते ॥ 8 ॥
इति श्रीढुंढिराज भुजंग प्रयात स्तोत्रम् ।
Related to Ganesha
Uchchishta Ganesha Kavacham (उच्छिष्ट गणेश कवचम्)
भगवान गणेश के अनेक रूप हैं, और उन्हीं में से एक उनके सोलह अत्यधिक पूजनीय रूपों में से एक है उच्छिष्ठ गणेश, जिसे उच्छिष्ठ गणपति के नाम से भी जाना जाता है। यह रूप तांत्रिकों और वाम मार्ग (बाईं राह) का अनुसरण करने वाले साधकों के बीच अत्यधिक प्रिय है। साथ ही, यह कुछ श्रीविद्या उपासकों या श्रीविद्या मार्ग का अनुसरण करने वाले भक्तों के बीच भी विशेष रूप से लोकप्रिय है, जो देवी माँ ललिता की भक्ति और उपासना करते हैं। उच्छिष्ट अर्थात संसार के नष्ट हो जाने के उपरांत भी रहने वाला तथा कवच अर्थात शरीर के रक्षा के लिए पहना जाने वाला आवरण। संसार के नष्ट हो जाने पर भी विद्यमान रहने वाले ऐसे श्री गणेश को प्रणाम करते हुए सम्पूर्ण सुरक्षा के लिए श्री उच्छिष्ट गणेश कवच का पाठ करें:Kavacha
Ganesha Sukta (वैदिक गणेश-स्तवन)
गणेश सूक्त भगवान गणेश की पूजा और आशीर्वाद प्राप्त करने का एक प्रभावी साधन है। यह सूक्त भगवान गणेश के शरण में जाने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए पाठ किया जाता है। गणेश सूक्त में भगवान गणेश के अनेक रूपों और उनके गुणों का वर्णन किया गया है। इस सूक्त का पाठ विशेष रूप से विघ्नों को दूर करने और सफलता प्राप्त करने के लिए किया जाता है। गणेश पूजा में गणेश सूक्त का महत्व अत्यधिक है, क्योंकि यह समस्याओं और रुकावटों को समाप्त करता है और जीवन में शांति और समृद्धि लाता है।Sukt
Sankata Nashana Ganesha Stotram (संकट नाशन गणेश स्तोत्रम्)
संकट नाशन गणेश स्तोत्रम्: यह स्तोत्र भगवान गणेश को समर्पित है और संकटों से मुक्ति के लिए जपा जाता है।Stotra
Shri Haridra Ganesh Kavach (श्री हरिद्रा गणेश कवच)
श्री हरिद्रा Ganesha Kavach हल्दी से बने Ganesha को संबोधित है। माता के दशों Mahavidya रूपों के अलग-अलग Bhairav तथा Ganesha हैं। श्री Baglamukhi Mata के Ganesha श्री हरिद्रा Ganesha जी हैं। श्री हरिद्रा Ganesha जी की पूजा माता Baglamukhi की साधना के साथ ही की जाती है।Kavacha
Shivkrita Ganesh Stuti (शिवकृता गणेश स्तुति)
Shivkrita Ganesh Stuti भगवान गणेश की महिमा का वर्णन करती है, जो "Remover of Obstacles" और "Lord of New Beginnings" के रूप में पूजित हैं। यह स्तोत्र विशेष रूप से गणेश जी के जन्म और उनकी शक्तियों का आह्वान करता है, जिन्हें "Divine Blessings" और "Success Giver" माना जाता है। यह स्तोत्र "Ganesh Devotional Hymn" और "Spiritual Success Prayer" के रूप में प्रसिद्ध है। इसके पाठ से भक्तों को जीवन में सुख, समृद्धि और आंतरिक शांति प्राप्त होती है। Shivkrita Ganesh Stuti को "Lord Ganesh Chant" और "Blessings for Prosperity" के रूप में पढ़ने से सभी कार्यों में सफलता मिलती है।Stuti
Ganesha Dwadashanama Stotram (गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम्)
गणेश द्वादशनाम स्तोत्रम्: यह स्तोत्र भगवान गणेश के बारह नामों का वर्णन करता है।Stotra
Siddhi Vinayaka Stotram (सिद्धि विनायक स्तोत्रम्)
सिद्धि विनायक स्तोत्रम्: यह स्तोत्र भगवान गणेश के सिद्धि विनायक रूप को समर्पित है और सफलता और समृद्धि के लिए जपा जाता है।Stotra
Ganesha Bhujanga Stotram (गणेश भुजंगम् स्तोत्रम्)
गणेश भुजंगम् स्तोत्रम्: यह स्तोत्र भगवान गणेश को समर्पित है और उनके आशीर्वाद और संकट निवारण के लिए जपा जाता है।Stotra