No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Shri Hanuman Stotram || श्री हनुमत्स्तोत्रम् : The Ultimate Guide to Shri Hanuman Stotram : For Fearlessness, Prosperity, and Peace
Shri Hanuman Stotram (श्री हनुमत्स्तोत्रम्)
Hanuman ji Stotra मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए बेहद शुभ माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त संकट मोचन को प्रसन्न करना चाहते हैं या फिर उनकी पूरी कृपा पाना (Hanuman ji Puja Vidhi) चाहते हैं तो उन्हें प्रत्येक दिन श्री हनुमान स्तोत्र का पाठ जरूर करना चाहिए जो इस प्रकार हैं- श्री हनुमत्स्तोत्रम् (Shri Hanuman Strotram)
लाङ्गूलमृष्टवियदम्बुधिमध्यमार्गमुत्प्लुत्य यान्तममरेन्द्रमुदो निदानम् ।
आस्फालितस्वक भुजस्फुटिताद्रिकाण्डं द्रामैथिलीनयननन्दनमद्य वन्दे ॥१॥
मध्येनिशाचरमहाभयदुर्विषह्यं घोराद्भुतव्रतमियं यददश्चचार ।
पत्ये तदस्य बहुधापरिणामदूतं सीतापुरस्कृततनुं हनुमन्तमीडे ॥२॥
यः पादपङ्कजयुगं रघुनाथपल्या नैराश्यरूषितविरक्तमपि स्वरागैः ।
प्रागेव रागि विदधे बहु वन्दमानो वन्देऽञ्जनाजनुषमेष विशेषतुष्ट्यै ॥३॥
ताञ्जानकीविरहवेदन हेतुभूतान् द्रागाकलय्य सदशोकवनीयवृक्षान् ।
लङ्कालकानिव घनानुदपाट्यद्यस्तं हेमसुन्दरकपिं प्रणमामि पुष्ट्यै ॥४॥
घोषप्रतिध्वनितशैलगुहासहस्त्रसम्भ्रान्तनादितवलन्मृगनाथयूथम् ।
अक्षक्षय क्षणविलक्षितराक्षसेन्द्रमिन्द्रं कपीन्द्रपृतनावलयस्य वन्दे ॥५॥
हेलाविलङ्घितमहार्णवमप्यमन्दं घूर्ण गदाविहतिविक्षतराक्षसेषु ।
स्वम्मोदवारिधिमपारमिवेक्षमाणं वन्देऽहमक्षयकुमारकमारकेशम् ॥६॥
जम्भारिजित्प्रसभलम्भितपाशबन्धं ब्रह्मानुरोधमिव तत्क्षणमुद्वहन्तम् ।
रौद्रावतारमपि रावणदीर्घदृष्टिसङ्कोचकारणमुदारहरि भजामि ॥७॥
दर्पोन्नमन्निशिचरेश्वरमूर्धचञ्चत्कोटीरचुम्बि निजविम्बमुदीक्ष्य हृष्टम् ।
पश्यन्तमात्मभुजयन्त्रणपिष्यमाणतत्कायशोणितनिपातमपेक्षि वक्षः ॥८॥
अक्षप्रभृत्यमरविक्रमवीरनाश- क्रोधादिव द्रुतमुदञ्चितचन्द्रहासाम् ।
निद्रापिताभ्रघनगर्जनघोरघोषैः संस्तम्भयन्तमभिनौमि दशास्यमूर्तिम् ॥९॥
आशंस्यमानविजयं रघुनाथधाम शंसन्तमात्मकृतभूरिपराक्रमेण ।
दौत्ये समागमसमन्वयमादिशन्तं वन्दे हरेः क्षितिभृतः पृतनाप्रधानम् ॥१०॥
यस्यौचितीं समुपदिष्टवतोऽधिपुच्छं दम्भान्धितां धियमपेक्ष्य विवर्धमानः ।
नक्तञ्चराधिपतिरोषहिरण्यरेता लङ्कां दिधक्षुरपतत्तमहं वृणोमि ॥ ११ ॥
क्रन्दन्निशाचरकुलां ज्वलनावलीढैः साक्षाद्गृहैरिव बहिः परिदेवमानाम् ।
स्तब्धस्वपुच्छतटलग्नकृपीटयोनिदन्दह्यमाननगरीं परिगाहमानाम् ॥ १२ ॥
मूर्तेर्गृहासुभिरिव द्युपुरं व्रजद्भि- व्योंम्प्नि क्षणं परिगतं पतगैर्ध्वलद्भिः ।
पीताम्बरं दधतमुच्छ्रितदीप्ति पुच्छं सेनां वहद्विहगराजमिवाहमीडे ॥ १३ ॥
स्तम्भीभवत्स्वगुरुवालधिलग्नवह्नि- ज्वालोल्ललद्ध्वजपटामिव देवतुष्ट्यै ।
वन्दे यथोपरि पुरो दिवि दर्शयन्त- मद्यैव रामविजयाजिकवैजयन्तीम् ॥१४॥
रक्षश्चयैकचितकक्षकपूश्चितौ यः सीताशुचो निजविलोकनतो मृतायाः ।
दाहं व्यधादिव तदन्त्यविधेयभूतं लाङ्गूलदत्तदहनेन मुदे स नोऽस्तु ॥१५॥
आशुद्धये रघुपतिप्रणयैकसाक्ष्ये वैदेहराजदुहितुः सरिदीश्वराय ।
न्यासं ददानमिव पावकमापतन्त- मब्धौ प्रभञ्जनतनूजनुषं भजामि ॥१६॥
रक्षस्स्वतृप्तिरुडशान्तिविशेषशोण- मक्षक्षयक्षणविधानुमितात्मदाक्ष्यम् ।
भास्वत्प्रभातरविभानुभरावभासं लङ्काभयङ्करममुं भगवन्तमीडे ।।१७।।
तीर्वोदधिं जनकजार्पितमाप्य चूडा- रत्नं रिपोरपि पुरं परमस्य दग्ध्वा।
श्रीरामहर्षगलदश्वभिषिच्यमानं तं ब्रह्मचारिवरवानरमाश्रयेऽहम् ॥१८॥
यः प्राणवायुजनितो गिरिशस्य शान्तः शिष्योऽपि गौतमगुरुर्मुनिशङ्करात्मा।
हृद्यो हरस्य हरिवद्धरितां गतोऽपि धीधैर्यशास्त्रविभवेऽतुलमाश्रये तम्॥१९॥
स्कन्धेऽधिवाह्य जगदुत्तरगीतिरीत्या यः पार्वतीश्वरमतोषयदाशुतोषम् ।
तस्मादवाप च वरानपरानवाप्यान् तं वानरं परमवैष्णवमीशमीडे ॥ २० ॥
उमापतेः कविपतेः स्तुतिर्बाल्यविजृम्भिता ।
हनूमतस्तुष्टयेऽस्तु वीरविंशतिकाभिधा ॥
इति श्रीकविपत्युपनामकोमापतिशर्मद्विवेदिविरचितं वीरविंशतिकाख्यं
श्रीहनुमत्स्तोत्रं सम्पूर्णम् ।
Related to Hanuman
Shri Hanumat-Vandana (श्रीहनुमत् -वन्दन)
श्री हनुमान वंदना भगवान हनुमान की शक्ति, भक्ति, और संकटमोचन स्वरूप की महिमा का वर्णन करती है। इसमें Lord Hanuman, जिन्हें Sankat Mochan, Asht Siddhi Nav Nidhi Data, और Bhakti Ke Pratik कहा जाता है, को संकट हरता, अशुभ नाशक, और शत्रुनाशक देवता के रूप में पूजा जाता है। उनकी वंदना से आत्मबल, साहस, धैर्य, और सफलता प्राप्त होती है।Vandana
Anjaneya Dwadash Naam Stotram (आञ्जनेय द्वादश नाम स्तोत्रम्)
आञ्जनेय द्वादश नाम स्तोत्रम् भगवान हनुमान के बारह नामों का वर्णन करने वाला एक स्तोत्र है, जिनमें से प्रत्येक उनके दिव्य गुणों का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्तोत्र का जाप करने से शक्ति, साहस और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त होते हैं।Stotra
Shri Hanuman Ji Arti (श्री हनुमानजी)
श्री हनुमान जी की आरती भगवान हनुमान की भक्ति और शक्ति का प्रतीक है। यह आरती भक्तों को आध्यात्मिक बल, साहस, भय से मुक्ति, और संकटों का नाश करने की शक्ति प्रदान करती है। Hanuman Aarti, जिन्हें Sankat Mochan भी कहा जाता है, में उनके शौर्य और पराक्रम का वर्णन है। भक्त उनकी आरती गाकर अपने जीवन में धैर्य, आत्मबल, और भक्ति का अनुभव करते हैं।Arti
Bajrang Baan
बजरंग बाण एक शक्तिशाली भक्ति गीत है जो विशेष रूप से हनुमान जी की शक्तियों और उनके द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा पर आधारित है। Hanuman mantra for protection के साथ यह गीत भक्तों को जीवन की कठिनाइयों से बचाता है। Bajrang Ban का पाठ करते हुए भक्तों को strength और power का अनुभव होता है, जो उन्हें जीवन के कठिन समय में सहारा देता है।Chalisa
Ek Mukhi Hanumat Kavacham (श्री एक मुखी हनुमत्कवचम्)
यह Kavach भोजपत्र के ऊपर, ताड़पत्र पर या लाल रंग के silk cloth पर herbal ink से लिखकर कंठ या भुजा पर धारण करना चाहिए। इसे spiritual talisman में भरकर धारण करना लाभकारी रहता है। यह Kavach प्रभु Lord Shri Ramchandra के द्वारा 'Brahmanda Purana' में व्यक्त हुआ है। उनका divine shield है कि यह Kavach धारक की समस्त desires पूर्ण करता है। Sunday के दिन Peepal tree के नीचे बैठकर इसका पाठ करने से wealth growth व enemy destruction होता है। इस sacred armor को लिखकर frame करवा कर worship place में रखने से, इसकी panchopchar puja करने पर enemy defeat होता है और साधक का confidence बढ़ता है। रात्रि के समय ten times इसका पाठ करने से honor, success और उन्नति प्राप्त होती है। Midnight में जल में खड़े होकर seven times पाठ करने से tuberculosis, epilepsy आदि रोगों का शमन होता है। इस पाठ को morning, noon, and evening (three sandhyas) के समय प्रतिदिन chant करने से तीन मास में साधक की इच्छामात्र से enemy destruction होता है और Goddess Lakshmi’s blessings प्राप्त होती हैं। इसके साधक के पास negative energies, evil spirits, ghosts नहीं आ पाते हैं।Kavacha
Shri Hanuman Ji Arti ( 2) (श्री हनुमान् जी की आरती )
श्री हनुमान लला जी की आरती भगवान हनुमान के बाल स्वरूप की पूजा है। इसमें उनकी शक्ति, भक्ति, और निर्भयता का गुणगान किया गया है। इस आरती में Baal Hanuman, जिन्हें Ram Bhakt Hanuman और Sankat Mochan भी कहा जाता है, को संकटमोचन, शत्रुनाशक, और Karunamay के रूप में पूजा जाता है। आरती गाकर भक्त निर्भयता, साहस, और दिव्य शक्ति की प्राप्ति करते हैं।Arti
Panchmukhi Hanumat Kavacham (पञ्चमुख हनुमत्कवचम्)
पंचमुखी हनुमत कवचम् एक शक्तिशाली धार्मिक पाठ है, जो भगवान हनुमान के पंचमुखी रूप की पूजा करता है। इस कवच का पाठ करने से भक्तों को जीवन में हर प्रकार की संकटों से मुक्ति मिलती है। यह हनुमान जी के पांचों रूपों से सुरक्षा प्रदान करता है, जैसे कि protection from evil, strength, and divine blessings. इसमें भगवान हनुमान के अद्भुत रूप की पूजा करके, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार पाया जाता है। यह पंचमुखी हनुमान कवच का जाप spiritual healing और positive energy को आकर्षित करता है।Kavacha
Shri Hanuman Praarthana Shlok (श्री हनुमत् प्रार्थना श्लोक)
श्री हनुमान प्रार्थना श्लोक Lord Hanuman की Sacred Prayer है, जो उन्हें Symbol of Strength, Devotion, और Courage के रूप में Glorify करता है। यह Shloka Bajrangbali को Protector from Evil, Remover of Obstacles, और Divine Guardian मानकर उनकी Worship करता है। Hanuman Chalisa और यह Mantra Chanting करने से Positive Energy, Success, और Fearlessness प्राप्त होती है। Best Time to Chant: ...Tuesdays और Saturdays को Hanuman Ji की Aradhana करने से Spiritual Growth और Blessings मिलती हैं। ...Hanuman Jayanti, Ram Navami, और Navratri में यह Shloka विशेष रूप से Auspicious होता है।Shloka-Mantra