No festivals today or in the next 14 days. 🎉
Mala Jaap Ke Niyam: कब और किस माला से करना चाहिए जप, जानें सभी जरूरी नियम
Mala Jap Vidhi & Prakaar (माला जप विधि)
हिंदू धर्म में ईश्वर की पूजा करते समय देवी-देवतओं और ग्रह विशेष के लिए मंत्र जप का विधान है। पूजा में इस मंत्र को जपने के लिए विभिन्न प्रकार की माला का प्रयोग किया जाता है। सनातन परंपरा में अलग-अलग देवी-देवताओं की पूजा के लिए अलग-अलग माला से जप करने का विधान बताया गया है।जप-विधि & प्रकार
जप तीन प्रकारका होता है- वाचिक, उपांशु और मानसिक । वाचिक जप धीरे-धीरे बोलकर होता है। उपांशु-जप इस प्रकार किया जाता है, जिससे दूसरा न सुन सके। मानसिक जपमें जीभ और ओष्ठ नहीं हिलते। तीनों जपोंमें पहलेकी अपेक्षा दूसरा और दूसरेकी अपेक्षा तीसरा प्रकार श्रेष्ठ है।
प्रातःकाल दोनों हाथोंको उत्तान कर, सायंकाल नीचेकी ओर करके और मध्याह्नमें सीधा करके जप करना चाहिये। प्रातःकाल हाथको नाभिके पास, मध्याह्नमें हृदयके समीप और सायंकाल मुँहके समानान्तरमें रखे । २ जपकी गणना चन्दन, अक्षत, पुष्प, धान्य, हाथके पोर और मिट्टीसे न करे। जपकी गणनाके लिये लाख, कुश, सिन्दूर और सूखे गोबरको मिलाकर गोलियाँ बना ले। जप करते समय दाहिने हाथको जपमालीमें डाल ले अथवा कपड़ेसे ढक लेना आवश्यक होता है, किंतु कपड़ा गीला न हो। यदि सूखा वस्त्र न मिल सके तो सात बार उसे हवामें फटकार ले तो वह सूखा-जैसा मान लिया जाता है। जपके लिये मालाको अनामिका अँगुलीपर रखकर अँगूठेसे स्पर्श करते हुए मध्यमा अँगुलीसे फेरना चाहिये । सुमेरुका उल्लङ्घन न करे। तर्जनी न लगावे । सुमेरुके पाससे मालाको घुमाकर दूसरी बार जपे। जप करते समय हिलना, डोलना, बोलना निषिद्ध है। यदि जप करते समय बोल दिया जाय तो भगवान्का स्मरण कर फिरसे जप करना चाहिये ।
यदि माला गिर जाय तो एक सौ आठ बार जप करे। यदि माला पैरपर गिर जाय तो इसे धोकर दुगुना जप करे।
(क) स्थान-भेदसे जपकी श्रेष्ठताका तारतम्य - घरमें जप करनेसे एक गुना, गोशालामें सौ गुना, पुण्यमय वन या वाटिका तथा तीर्थमें हजार गुना, पर्वतपर दस हजार गुना, नदी-तटपर लाख गुना, देवालयमें करोड़ गुना तथा शिवलिङ्गके निकट अनन्त गुना पुण्य प्राप्त होता है-
गृहे चैकगुणः प्रोक्तः गोष्ठे शतगुणः स्मृतः ।
पुण्यारण्ये तथा तीर्थे सहस्त्रगुणमुच्यते ।।
अयुतः पर्वते पुण्यं नद्यां लक्षगुणो जपः ।
कोटिर्देवालये प्राप्ते अनन्तं शिवसंनिधौ ।।
(ख) माला-वन्दना - निम्नलिखित मन्त्रसे मालाकी वन्दना करे-
ॐ मां माले महामाये सर्वशक्तिस्वरूपिणी ।
चतुर्वर्गस्त्वयि न्यस्तस्तस्मान्मे सिद्धिदा भव ॥
ॐ अविघ्नं कुरु माले त्वं गृह्णामि दक्षिणे करे ।
जपकाले च सिद्ध्यर्थं प्रसीद मम सिद्धये ॥
Related to Mantra
Arti Ki Vidhi (आरती की विधि)
देवी देवता की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। पूजा के बाद आरती जरूर करना चाहिए। बिना आरती किए पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है। ग्रंथों और पुराणों में आरती से जुड़े कई नियम बताए गए हैं कि किस दिशा में दीपक रखें और कैसे करें आरती। "आरती को 'आरात्रिक' अथवा 'नीराजन' के नाम से भी पुकारा गया है। घर और मंदिर में आरती करने की विधि अलग अलग होती है। शंख-ध्वनि और घंटे-घड़ियाल आरती के प्रधान अंग हैं। प्राचीन काल में प्रभु की उपासना कई विधियों द्वारा की जाती रही है। जैसे संध्या वंदन, प्रात: वंदन, प्रार्थना, हवन, ध्यान, भजन, कीर्तन आदि। आरती पूजा के अंत में की जाती है।Puja-Vidhi
Adhyayan Mantra (अध्ययन मंत्र)
अध्ययन मंत्र विद्या (Knowledge) और बुद्धि (Wisdom) प्राप्त करने के लिए उच्चारित किया जाने वाला पवित्र मंत्र है। यह मंत्र सरस्वती देवी (Goddess of Learning) की कृपा प्राप्त कर मनोयोग (Focus) और स्मरण शक्ति (Memory Power) बढ़ाने में सहायक है। इसके जाप से व्यक्ति को आध्यात्मिक ऊर्जा (Spiritual Energy) और आत्मविश्वास (Confidence) मिलता है, जो शिक्षा (Education) और सफलता (Success) की ओर मार्गदर्शन करता है। अध्ययन मंत्र छात्र और साधकों के लिए प्रेरणा और सकारात्मकता (Positivity) का स्रोत है।Mantra
Shri Bhagavati Stotra (श्रीभगवतीस्तोत्रम्)
देवी भगवती ममतामयी हैं। वे अपने भक्तों पर सदैव कृपा बरसाती हैं। जिस प्रकार माता अपने पुत्रों पर सदैव स्नेह रखती है, उसी प्रकार देवी अपनी शरण में आए धर्मात्मा लोगों का कल्याण करती हैं। श्री भगवती देवी शक्ति, देवी भगवती, दुर्गा की स्तुति कहलाने वाला पवित्र ग्रंथ है। देवी भगवती देवी दुर्गा को समर्पित है। श्री भगवती स्तोत्र व्यास जी द्वारा रचित है। दुर्गा सप्तशती में इसका वर्णन किया गया है, यह अत्यंत बहुविध एवं परम कल्याणकारी स्तोत्र है। जो व्यक्ति संपूर्ण दुर्गा सप्तशती नहीं पढ़ सकते, वे ही श्री भगवती स्तोत्र का पाठ करें तो भी संपूर्ण दुर्गा सप्तशती का फल प्राप्त होता है।Stotra
Kshama Praarthana Mantra (क्षमा प्रार्थना मंत्र)
क्षमा प्रार्थना प्रायः दुर्गा सप्तशती (चण्डी पाठ) (सिद्धकुञ्जिका) के बाद देवी दुर्गा से क्षमा मांगने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए की जाती है, जिसमें हम अपने द्वारा जाने-अनजाने में की गई गलतियों की क्षमा याचना करते हैं। क्षमा प्रार्थना के शब्द प्रस्तुत किए गए हैं।Mantra
Raksha Bandhan Puja Vidhi (रक्षा बंधन पूजा विधि)
रक्षा बंधन पूजा विधि रक्षा बंधन के अवसर पर पूजा करने का तरीका बताने वाला एक महत्वपूर्ण पाठ है। यह विधि भाई-बहन के रिश्ते की महिमा का वर्णन करती है और इस पर्व पर सही तरीके से पूजा करने में मदद करती है।Puja-Vidhi
Mantra Pushpam (मंत्र पुष्पम् )
त्र पुष्पम्: यह एक वैदिक मंत्र संग्रह है जो प्रमुख रूप से धार्मिक अनुष्ठानों में प्रयोग होता है।Mantra
Aparadha Kshamapana Stotram (अपराध क्षमापण स्तोत्रम्)
अपराध क्षमापण स्तोत्रम्: यह स्तोत्र देवी से अपने अपराधों की क्षमा मांगने के लिए है।Stotra
Nitya Parayan Shloka (नित्य पारायण श्लोकाः)
नित्य पारायण श्लोकाः: यह श्लोकों का संग्रह है जो प्रतिदिन की जाने वाली प्रार्थना में शामिल होते हैं।Shloka-Mantra