Ratha Saptami (रथ सप्तमी) Date:- 2025-02-04

रथ सप्तमी 4वाँ फरवरी 2025 Tuesday / मंगलवार रथ सप्तमी मुहूर्त रथ सप्तमी मंगलवार, फरवरी 4, 2025 को रथ सप्तमी के दिन स्नान मुहूर्त - 05:23 ए एम से 07:08 ए एम अवधि - 01 घण्टा 45 मिनट्स रथ सप्तमी के दिन अरुणोदय - 06:43 ए एम रथ सप्तमी के दिन अवलोकनीय सूर्योदय - 07:08 ए एम सप्तमी तिथि प्रारम्भ - फरवरी 04, 2025 को 04:37 ए एम बजे सप्तमी तिथि समाप्त - फरवरी 05, 2025 को 02:30 ए एम बजे रथ सप्तमी सप्तमी तिथि भगवान सूर्य को समर्पित है। माघ माह की शुक्ल पक्ष सप्तमी को रथ सप्तमी अथवा माघ सप्तमी के रूप में जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, भगवान सूर्य देव ने रथ सप्तमी के दिन से समस्त संसार को प्रकाशित करना प्रारम्भ किया था, जिसे भगवान सूर्य का जन्म दिवस माना जाता था। अतः रथ सप्तमी को सूर्य जयन्ती के रूप में भी जाना जाता है। रथ सप्तमी अत्यधिक शुभः दिन है तथा इस पावन अवसर को सूर्यग्रहण के समान ही दान-पुण्य आदि गतिविधियों के लिये अत्यन्त शुभः माना जाता है। इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने तथा व्रत का पालन करने से सभी प्रकार के पापों से मुक्ति प्राप्त होती है। हिन्दु मान्यताओं के अनुसार, रथ सप्तमी के अवसर पर सूर्यदेव की पूजा करने से ज्ञात, अज्ञात, शाब्दिक, शारीरिक, मानसिक, वर्तमान जन्म तथा पूर्व जन्मों में किये हुये, यह सात प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। रथ सप्तमी पर अरुणोदय काल (Arunodaya Kaal) में स्नान करना चाहिये। Rath Saptami Snan महत्वपूर्ण rituals में से एक है तथा इसे मात्र Arunodaya Kaal में ही करने का सुझाव दिया गया है। Arunodaya की अवधि sunrise से पूर्व चार ghati के लिये होती है। यदि हम एक ghati की अवधि को 24 मिनट मानते हैं, तो भारतीय स्थानों के लिये Arunodaya period लगभग डेढ़ घंटे की होती है। Sunrise से पूर्व Arunodaya Kaal में स्नान करने से मनुष्य healthy एवं सभी प्रकार के diseases से मुक्त रहता है। इसी मान्यता के कारण, Rath Saptami को आरोग्य सप्तमीे े(Arogya Saptami) के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर घर पर स्नान करने की अपेक्षा river, canal आदि water sources में स्नान करने को अधिक प्राथमिकता दी जाती है। स्नान करने के पश्चात sunrise के समय Lord Surya को अर्घ्यदान (Arghyadaan/strong> अर्पित करके, उनका worship करना चाहिये। Lord Surya की ओर मुख करके, Namaskar Mudra में हाथ जोड़कर एक छोटे Kalash से धीरे-धीरे Lord Surya को water offering करते हुये Arghyadaan किया जाता है। Arghyadaan के पश्चात, pure ghee का lamp प्रज्वलित करना चाहिये तथा camphor, incense एवं red flowers से Surya Dev की pooja करनी चाहिये। Morning bath, charity तथा offering Arghyadaan to Surya Dev करने से longevity, good health तथा prosperity प्राप्त होती है। Rath Saptami को अचला सप्तमी (Achala Saptami) के नाम से भी जाना जाता है।

Recommendations

Nava Durga Stotram (नव दुर्गा स्तोत्रम्)

नवदुर्गा स्तोत्रम Hindu Devotional Hymn है, जिसमें Maa Durga के नौ रूपों की Sacred Worship की जाती है। यह स्तोत्र Navratri Festival के दौरान विशेष रूप से पाठ किया जाता है। Spiritual Seekers के लिए यह Divine Energy Invocation का स्रोत है। इसका नियमित पाठ Negativity Removal और Success & Protection प्रदान करता है। Vedic Scriptures में इसे Shakti Mantra के रूप में वर्णित किया गया है। Chanting Benefits में Karma Purification और Positive Vibrations शामिल हैं। Devotional Recitation से भक्त को Inner Strength & Blessings प्राप्त होती हैं।
Stotra

Shri Kamalapati Ashtakam (श्री कमलापति अष्टकम् )

श्री कमलापति अष्टकम भगवान विष्णु के प्रसिद्ध अष्टकमों में से एक है । कमलापत्य अष्टकम् भगवान विष्णु की स्तुति में रचित और गाया गया है। यह एक प्रार्थना है जो विष्णु को समर्पित है। विष्णु हमें सच्चा मार्ग दिखाते हैं और उस माया को दूर करते हैं जिसमें हम जीते हैं। यह अष्टकम स्तोत्र है, जिसे यदि पूर्ण भक्ति के साथ पढ़ा जाए तो यह मोक्ष या अंतिम मुक्ति के मार्ग पर ले जाता है। कमलापत्य अष्टकम् भगवान विष्णु को समर्पित है। इसे स्वामी ब्रह्मानंद द्वारा रचा गया है।
Ashtakam

Shri Santoshi Maa Chalisa ( श्री संतोषी माँ चालीसा)

श्री संतोषी माँ चालीसा एक पवित्र स्तोत्र है जो संतोषी माँ को समर्पित है। इसका नियमित पाठ करने से मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं और जीवन में शांति, समृद्धि, और सौभाग्य आता है। यह चालीसा खासकर शुक्रवार व्रत के दौरान पाठ की जाती है। भक्तों का विश्वास है कि Santoshi Mata और Durga का आशीर्वाद घर की खुशहाली, आर्थिक समस्याओं से छुटकारा और परिवार में सौहार्द लाता है।
Chalisa

Shri Mahalaxmi Chalisa (श्री महालक्ष्मी चालीसा)

महालक्ष्मी चालीसा माँ महालक्ष्मी को समर्पित है, जिन्हें Goddess of Fortune और Vaibhav Lakshmi भी कहा जाता है। इस चालीसा का पाठ family prosperity और business growth के लिए किया जाता है।
Chalisa

Shri Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा एक प्रसिद्ध भक्ति गीत है जो भगवान हनुमान की महिमा का गान करता है। इसमें 40 छंद होते हैं, जो हनुमान जी की शक्ति, साहस और भक्ति का वर्णन करते हैं। यह पाठ संकटों से मुक्ति दिलाने वाला और जीवन में आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। Hanuman Chalisa का नियमित पाठ devotees को strength और courage प्रदान करता है। इसके साथ ही Hanuman prayer से जीवन में positive changes आते हैं और भक्तों को blessings मिलती हैं।
Chalisa

Shri Vindhyeshwari Ji Arti (श्री विन्ध्येश्वरी जी की आरती)

श्री विंध्येश्वरी जी की आरती माँ Vindhyeshwari के divine form और spiritual powers की स्तुति है। इस आरती में देवी Vindhyavasini, Durga, और Mahashakti की glory, grace, और भक्तों पर होने वाले blessings का वर्णन किया गया है। यह आरती भक्तों को spiritual growth, happiness, prosperity, और peace की प्राप्ति की प्रेरणा देती है। माँ Vindhyeshwari, जिन्हें Jagadamba, Shakti Swaroopini, और Durga Mata के नाम से भी जाना जाता है, उनकी पूजा भक्तों को divine protection, mental peace, और positive energy प्रदान करती है। भक्तगण माँ Vindhyavasini की इस आरती के माध्यम से देवी की कृपा प्राप्त करते हैं, जो inner strength, faith, और devotional bliss प्रदान करती है।
Arti

Shiv Ji Mantra (शिव जी मंत्र)

शिव मंत्र सनातन धर्म में भगवान शिव को देवाधिदेव महादेव कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो साधक भगवान शिव की आराधाना करते हैं उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। ऐसे में यदि आप रोजाना इस शिव मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे आपको जीवन में विशेष लाभ देखने को मिल सकता है।
Mantra

Shri Saraswati Arti (श्री सरस्वती आरती)

श्री सरस्वती जी की आरती माँ Saraswati की स्तुति में गाई जाने वाली एक पवित्र भक्ति गीत है, जिसमें उनकी wisdom, knowledge, music, और arts में अद्वितीय शक्तियों का वर्णन किया गया है। यह आरती भक्तों को intellect, spiritual growth, और cultural prosperity की प्राप्ति की प्रेरणा देती है। माँ Saraswati, जिन्हें Vidya Dayini और Veena Vadini के नाम से भी जाना जाता है, उनकी आरती से भक्त divine blessings और creative energy प्राप्त करते हैं।
Arti